लखनऊ (ब्यूरो)। मानसून आने से पहले हर साल सभी बड़े नालों की सफाई कराई जाती है, ताकि राजधानी में जलभराव न हो। इसमें करोड़ों रुपये खर्च होते हैैं, पर झमाझम बारिश होते ही 30 फीसदी इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आती है। इस बार भी नालों की सफाई शुरू कराई गई है और तीन बड़े नालों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है, ताकि जलभराव की समस्या न हो। हालांकि, अभी से ही नालों की सफाई में गड़बड़ी मिलना शुरू हो गई है।

ये हैैं तीन प्रमुख नाले

राजधानी में वैसे तो 1800 से अधिक छोटे, बड़े और मध्यम नाले हैैं, लेकिन इनमें सरकटा नाला, हैदर कैनाल और कुकरैल नाला प्रमुख हैैं। राजधानी का 50 प्रतिशत वेस्ट वॉटर हैदर कैनाल में जाकर गिरता है, जबकि पुराने लखनऊ के लिए सरकटा नाला बेहद महत्वपूर्ण है। इसी तरह ट्रांसगोमती एरिया में जलभराव न हो, इसके लिए कुकरैल नाले की सफाई बेहद जरूरी है। अगर ये तीन नाले पूरी तरह साफ करा लिए जाएं तो 80 परसेंट जलभराव की समस्या दूर हो जाएगी।

अभी से उठने लगे सवाल

वर्तमान समय में हैदर कैनाल और सरकटा नाला की सफाई का कार्य जारी है। दोनों नाले बेहद गहरे हैैं, ऐसे में मशीनों के माध्यम से सफाई कराई जा रही है। अभी सफाई का कार्य पूरा नहीं हुआ है और खामियां मिलनी शुरू हो गई हैैं, जिसके चलते दोनों की फिर से सफाई कराए जाने का निर्णय लिया गया है। दोनों नाले गहरे हैैं, ऐसे में जहां तक मशीनें गर्ईं, वहां तक तो सफाई हुई लेकिन उसके बाद नालों को उसकी स्थिति पर छोड़ दिया गया। मेयर संयुक्ता भाटिया ने संज्ञान लेकर पूरी सफाई कराए जाने का निर्देश दिया है।

1-हैदर कैनाल नाला

यह नाला मवैया के पीछे से होता हुआ कृष्णानगर, आलमबाग, चारबाग को कवर करता हुआ गोमती में जाकर मिलता है। इन इलाकों से निकलने वाले छोटे नाले सीधे इससे कनेक्ट होते हैैं।

लंबाई-करीब18 से 19 किमी

2-सरकटा नाला

यह नाला पुराने लखनऊ के लगभग सभी इलाकों को कवर करता है। जिससे स्पष्ट है कि पुराने लखनऊ के लिए यह कितना अहम है। इससे भी इलाके के छोटे नाले सीधे कनेक्टेड हैैं।

लंबाई-3 से 4 किमी

3-कुकरैल नाला

एक तरफ जहां हैदर कैनाल और सरकटा नाला सिस गोमती एरिया को कवर करते हैैं, वहीं कुकरैल नाला ट्रांसगोमती एरिया के लिए मुख्य है। इंदिरानगर, जानकीपुरम, गुडंबा, तकरोही समेत एक दर्जन से अधिक इलाके इसमें कवर होते हैैं।

लंबाई-8 से 10 किमी

अतिक्रमण भी हटाना होगा

पार्षद गिरीश मिश्रा का कहना है कि हैदर कैनाल के आसपास अतिक्रमण की समस्या भी है, जिसकी वजह से इसकी प्रॉपर सफाई नहीं हो पाती है। नाले की प्रॉपर सफाई के लिए पहले अतिक्रमण साफ करना होगा।