लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली, जिसके चलते राजधानी में बारिश देखने को मिली। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। हालांकि, बारिश थोड़ी देर के लिए हुई। पर इसके बाद ठंडी हवा चलने से मौसम सुहावना बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भी बदल छाये रहने और बारिश का अनुमान है। दिन का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.5 दर्ज किया गया, जबकि बारिश 3.9 मिमी दर्ज की गई।

मौसम हुआ काफी खुशगवार

राजधानी में मंगलवार को बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया। दोपहर बाद आसमान में काले-घने बादल छा गये और कुछ समय के बाद बूंदा-बांदी शुरू हो गई। करीब आधा घंटा बारिश हुई। अचानक हुई बारिश से लोग खुद को बचाते हुए नजर आये। बारिश थमने के बाद धूप निकल आई, जिससे कुछ समय के लिए उमस हो गई। पर थोड़ी देर बाद ठंडी हवा चलने लगी, जिसने उमस से राहत देने का काम किया। शाम होते-होते बादल फिर घिर आये, जिसने लोगों को गर्मी से राहत दी।

प्री-मानसून बारिश का इंतजार

आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, लोकल डेवलपमेंट के कारण राजधानी में बारिश देखी गई है। इसमें हीटिंग और नमी की वजह से बादलों का फार्मेशन हो जाता है, जिसकी चलते बारिश देखी जाती है। आगे भी मौसम बदली वाला ही रहेगा। कहीं-कहीं छुटपुट बरसात देखने को मिल सकती है। अभी इसे प्री-मानसून बारिश नहीं कहा जायेगा। इसके लिए अभी 5-6 दिन का और इंतजार करना होगा।