लखनऊ (ब्यूरो)। निगम की ओर से भवन स्वामियों से अपील की जाएगी कि वे कम से कम एक या दो पौधे जरूर लगाएं। अगर किसी के घर सामने स्पेस नहीं है तो वे छत पर या घर के पास स्थित पार्क में पौधरोपण जरूर करें।

ग्रीन बेल्ट डेवलपमेंट पर फोकस
प्रमुख मार्गों के डिवाइडर्स पर ट्री गार्ड तो लगे हैैं लेकिन कई बदहाल हालत में हैैं। ऐसे में निगम प्रशासन की ओर से ऐसे प्वाइंट्स चिन्हित किए जाएंगे, जहां ट्री गार्ड टूटे हुए हैैं। इन्हें दुरुस्त कराकर पौधे लगाए जाएंगे।

हरियाली दूत भी बनाए जाएंगे
वार्डों में हरियाली मेनटेन करने के लिए ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा, जो पौधरोपण के प्रति जागरुक रहते हैैं। ऐसे लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी कि वे लोग अन्य लोगों को भी हरियाली के प्रति जागरुक करें।

संसाधन बढ़ाए गए
रोड पर पानी का छिड़काव कराने के लिए निगम प्रशासन की ओर से पूरी ताकत झोंक दी गई है। इस समय एक दर्जन से अधिक गाडिय़ां पानी के छिड़काव के लिए लगी हुई हैैं। मुख्य रूप से फोकस लालबाग, तालकटोरा, गोमतीनगर, पिकनिक स्पॉट, अलीगंज एरिया में किया जा रहा है।

काबू में रहे एयर पॉल्यूशन
राजधानी में एयर पॉल्यूशन न बढ़े ऐसे में हरियाली मेनटेन करना बहुत ही जरूरी है। इसे ध्यान में रखते हुए ही ये कदम उठाया गया है। इसके साथ ही रोड साइड मलबा न नजर आए, इसके लिए भी नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है।

राजधानी का एक्यूआई 227
राजधानी के एक्यूआई में फिलहाल कोई खासी उछाल देखने को नहीं मिल रही है। पिछले महीने के मुकाबले अभी तक एक्यूआई 250 आंकड़े के पार नहीं पहुंचा है। जिसे राहत भरा हुआ माना जा सकता है।

किस दिन कितना एक्यूआई
दिनांक एक्यूआई
13 दिसंबर 227
12 दिसंबर 156
11 दिसंबर 199
10 दिसंबर 160
9 दिसंबर 182
8 दिसंबर 143
7 दिसंबर 121
6 दिसंबर 168
5 दिसंबर 191

दूसरे दिन सबसे कम एक्यूआई
पांच से 12 दिसंबर की बात करें तो दूसरी बार सबसे कम एक्यूआई रहा है। इससे पहले 7 दिसंबर को सबसे कम एक्यूआई रहा था। अगर एक्यूआई 100 से 200 के बीच हैैं तो स्थिति को बेहतर माना जा सकता है। हालांकि 13 दिसंबर को एक्यूआई 220 का आंकड़ा पार कर गया है।

निर्माण कार्यों पर फोकस जरूरी
निगम प्रशासन की ओर से रोड साइड फैले मलबे के खिलाफ तो रोज कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इतना जरूर है कि इस कार्रवाई को नियमित रूप से किए जाने की जरूरत है। जिससे एक्यूआई लेवल कंट्रोल में रहे।