लखनऊ (ब्यूरो) । जो कांसेप्ट तैयार किया गया है, उससे साफ है कि सभी 110 वार्डों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कवायद की जाएगी कि हर वार्ड की हर गली में रोज झाड़ू लगे साथ ही रोड साइड वेस्ट न नजर आए। जनता को भी स्वच्छता अभियान से जोडऩे की कवायद की जाएगी। जिससे सफाई को लेकर लोगों का पॉजिटिव फीडबैक सामने आए।


इस तरह समझें कांसेप्ट
1- प्रतिदिन गलियों में सफाई
2- रोज रोड साइड वेस्ट कलेक्शन
3- कूड़े को जलाया न जाए
4- पॉलीथिन पर बैन
5- पब्लिक कनेक्टिविटी

वेस्ट कलेक्शन पर फोकस
निगम की ओर से डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद तेज कर दी गई है। जो प्लान तैयार किया गया है, उससे साफ है कि जल्द से जल्द निगम कर्मियों को भी डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था में लगाया जाएगा।

10 हजार सफाई कर्मी
नगर निगम के पास करीब दस हजार सफाई कर्मी हैैं, जो नियमित रूप से गलियों में सफाई का कार्य करते हैं। ऐसे में उन्हें वेस्ट कलेक्शन में कोई समस्या नहीं आएगी। हालांकि इस कदम को उठाने से पहले सफाई कर्मियों से उनकी सहमति भी ली जाएगी।


सिर्फ वेस्ट कलेक्ट करेंगे
निगम की ओर से स्पष्ट किया गया है कि निगम कर्मी घरों से सिर्फ वेस्ट कलेक्ट करके एक जगह एकत्र करेंगे। ईकोग्रीन की गाडिय़ां ही वेस्ट को कलेक्ट कर शिवरी प्लांट पहुंचाएंगी। स्मार्ट कंट्रोल रूम से लगातार वेस्ट कलेक्शन और उसके निस्तारण संबंधी कदम की मॉनीटरिंग की जाएगी।


स्वच्छता परीक्षा 2022 के मद्देनजर तैयारियां तेज कर दी गई हैैं। मुख्य फोकस वार्डों में सफाई और डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन पर किया जा रहा है। प्रयास यही है कि स्वच्छता परीक्षा में निगम को बेहतर अंक मिलें, जिससे राजधानी की रैैंकिंग में और सुधार हो।
संयुक्ता भाटिया, मेयर