लखनऊ (ब्यूरो)। लंबे इंतजार के बाद फैजुल्लागंज के चार वार्डों में रहने वाले लाखों लोगों को जलभराव की समस्या से राहत मिलती नजर आ रही है। इसकी वजह यह है कि नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को उत्तरी विधानसभा क्षेत्र लखनऊ के फैजुल्लागंज के चार वार्डों के लिए 52.75 करोड़ लागत की विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

45 करोड़ से नाला निर्माण

फैजुल्लागंज की 1.5 से 2 लाख की आबादी को जल भराव, गंदगी, संचारी रोग, मच्छर जनित बीमारियों से निजात दिलाने के लिए 45 करोड़ रुपए की लागत का नौ किमी लंबाई के तथा चार मीटर चौड़े पाइप लाइन आरसीसी नाले का शिलान्यास किया गया।

एक साल में होगा पूरा

यह नाला सीवरेज एवं जलनिकासी के लिए मधुबन बिहार से हरिओम नगर, छोटी खदान, ककौली गांव, गौरभीट गांव, घैला रोड पेट्रोल पंप, हनुमंतपुरम द्वितीय, दुर्गापुरी दाउदनगर, 60 फिटा रोड के किनारे-किनारे गोमती नदी तक बनाया जाएगा। वहीं चारों वार्डों में डूडा एवं सूडा के अंतर्गत नाली एवं सड़क निर्माण के 14 कार्यों के लिए 2.75 करोड़ की लागत से कराये जाने वाले कार्यों का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास किये गये सभी विकास कार्यों को एक वर्ष के अंदर पूरा कराया जाएगा।

यहां के लिए पांच करोड़

राजाजीपुरम में पंप हाउस के जीर्णोद्धार एवं नई मशीनें लगाने के लिए पांच करोड़ स्वीकृत किए गए। पीएम आवास योजना शहरी के पांच लाभार्थियों को चाबी सौंपी गई। नगर विकास मंत्री ने उत्तरी विधानसभा के एक वर्ष में हुए विकास कार्यों का लेखाजोखा प्रदर्शित करती पुस्तक विकास की राह पर लखनऊ उत्तर का विमोचन किया। नगर विकास मंत्री ने मनकामेश्वर वार्ड के पार्षद रह चुके रणजीत सिंह द्वारा 250 संडे गोमती नदी की सफाई में देने के लिए उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में विधायक डॉ। नीरज बोरा, उनकी पत्नी इन्दु बोरा, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, पूर्व मेयर सुरेश अवस्थी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, डूडा के परियोजना अधिकारी सुधीर सिंह मौजूद रहे।