लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए ने मंगलवार को गोमती नगर विस्तार में अभियान चलाकर करोड़ों रुपये कीमत की अर्जित व नियोजित भूमि पर से अवैध अतिक्रमण हटाकर कब्जे खाली कराए। इस दौरान प्राधिकरण की भूमि पर अवैध रूप से गोदाम, ट्रेडर्स, मोटर वर्कशॉप, मीटशॉप व बांस बल्ली आदि की दुकानें बनाकर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित करने वाले अवैध कब्जेदारों द्वारा कार्यवाही का विरोध करते हुए अभियान में बाधा डालने का प्रयास किया गया लेकिन एलडीए के दस्ते ने कार्यवाही जारी रखते हुए डेढ़ दर्जन से अधिक अवैध निर्माणों को जमींदोज करके भूखंडों को खाली करा लिया।

4 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में कब्जा
अपर सचिव ज्ञानेेंद्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा अमर शहीद पथ योजना के अंतर्गत गोमती नगर विस्तार के ग्राम-मलेशेमऊ के खसरा संख्या-406, 409 की भूमि का अधिग्रहण किया गया था। उक्त 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। प्राधिकरण के वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा पूर्व में स्थल निरीक्षण किये जाने पर इन अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे। इसके अनुपालन में मंगलवार को एसडीएम शशिभूषण पाठक के नेतृत्व में अर्जन, अभियंत्रण एवं प्रवर्तन अनुभाग की संयुक्त टीम ने गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध कब्जे खाली कराई। इसके अंतर्गत भूमि खसरा संख्या-406, 409 पर अवैध कब्जेदारों द्वारा किये गये सभी प्रकार के स्थायी एवं अस्थायी निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।

यहां भी मिले अवैध कब्जे
इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा ई-ऑक्शन में लगाये गये गोमती नगर विस्तार सेक्टर-6 के कुछ व्यवसायिक भूखंडों पर भी अवैध कब्जे थे। अभियान के दौरान इन अवैध अतिक्रमण को भी ध्वस्त करके भूखंडों को कब्जा मुक्त कराया गया। प्रभारी-अर्जन शशिभूषण पाठक ने बताया कि खाली कराये गये भूखंडों की कीमत कई करोड़ है।

तैयार हो रही रिपोर्ट
वीसी के निर्देश के बाद एलडीए प्रशासन की ओर से सभी योजनाओं में ऐसे भूखंडों की रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है, जिसमें अवैध कब्जे हैैं। हाल में ही एलडीए की ओर से ऐशबाग एरिया में अभियान चलाकर अवैध कब्जे हटाए गए थे, वहीं अब गोमतीनगर विस्तार में कार्यवाही की गई है। इसी तरह अब पारा योजना में भी कार्रवाई की तैयारी की जा ही है। जानकीपुरम और टीपी नगर योजना में भी अवैध कब्जों को सामने लाने के लिए जल्द ही ड्रोन सर्वे शुरू होने जा रहा है। ड्रोन सर्वे की रिपोर्ट सामने आने के बाद उसके आधार पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

फ्लैट्स पर भी नजर
एलडीए की ओर से अपनी योजनाओं में ऐसे रिक्त फ्लैट्स पर भी फोकस किया जा रहा है, जिनमें अवैध कब्जे हैैं। हाल में ही एलडीए की ओर से सुलभ आवास योजना में फ्लैट्स खाली कराए गए हैैं और अब गोमतीनगर स्थित कई अपार्टमेंट्स में भी सर्वे शुरू करा दिया गया है। जिससे फ्लैट्स को अवैध कब्जों से मुक्त कराकर उन्हें ई-ऑक्शन में लाया जा सके।