लखनऊ (ब्यूरो)। एकेटीयू में सोमवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर स्टूडेंट्स ने फेस पेंटिंग, रंगोली के जरिए फार्मा से जुड़े संदेश दिए। इस दौरान स्लोगन, लोगो और पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई। इसके बाद छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली और जगह-जगह नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ। आकाश वेद ने कहा कि जब हम हेल्थ केयर सेक्टर की बात करते हैं तो इस क्षेत्र में वे सभी लोग शामिल होते हैं, जो किसी न किसी रूप में हमारे स्वास्थ्य के लिए काम करते हैं। उसी तरह से फार्मासिस्ट भी है जो हमारे स्वास्थ्य का ख्याल रखते हैं। अंत में पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में डॉ। जयवीर सिंह, नीलकंठ मनी पुजारी, डॉ। विकास कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।

एलयू में मनाया गया फार्मेसी डे

एलयू के इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज ने हेल्थ कैंप लगाया। मुख्य अतिथि संगीता साहू, डीडब्ल्यूएस ने हेल्थ कैंप का उद्घाटन किया। यह आयोजन एबॉट इंडिया लिमिटेड की ओर से किया गया। इस केंद्र में महिला छात्रावास में रहने वाली छात्राओं का थायरॉइड एवं ब्लड टेस्ट किया गया। इस दौरान अंतर विश्वविद्यालय प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रेजेंटेशन, नुक्कड़-नाटक एवं इनोवेटिव आईडिया /साइंटिफिक प्रेजेंटेशन, स्टोरी टेलिंग एवं फार्माटून्स कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ। जीएन सिंह, सीएम के वैज्ञानिक सलाहकार, पूर्व ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय मौजूद रहे।

फार्मा हब बनाकर अधिक रोजगार दिए जाएंगे

प्रदेश में फार्मासिस्टों का सम्मान बढ़ाने के लिए सरकार कार्य करेगी। सीएम के समक्ष जल्द ही सभी मांगों को रखा जायेगा और मांगों का समाधान भी कराया जाएगा। ये बातें भाजपा नेत्री एवं समाजसेविका अपर्णा यादव ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर पशुपालन सभागार में वैज्ञानिक सेमिनार के दौरान कहीं। इस दौरान फार्मासिस्ट छात्रों द्वारा नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री अरुणिमा सिन्हा ने कहा कि जब मेरी टांग दुर्घटना में कट गई थी तो उस समय एक फार्मासिस्ट ने रक्तदान देकर मेरी जिंदगी बचाई। सीएम के सलाहकार डॉ। जीएन सिंह ने कहा कि फार्मेसी एक्ट को रिव्यू करने में फार्मेसिस्ट फेडरेशन ने बड़ी भूमिका निभाई है। प्रदेश के 2 लाख फार्मेसिस्टों को एक साथ फेडरेशन के मंच पर आना होगा। फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि दवा उद्योग और मार्केटिंग में फार्मासिस्ट की भूमिका को और बढ़ाए जाने की जरूरत है।