- चलने के लिए रोड तक नहीं है केतन विहार इलाके में

- बारिश में जल भराव बड़ी समस्या, निकाली के लिए नाली नहीं

LUCKNOW: जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए नगर निगम बड़े-बड़े दावे कर रहा है। उधर, अभी भी कई ऐसे मोहल्ले हैं, जहां चंद घंटों की बारिश से हालात बिगड़ सकते हैं। इसके लिए नगर निगम ने कोई तैयारी नहीं की है। ताल कटोरा का केतन विहार इलाके में बारिश से पहले ही सड़क चलने के लायक नहीं है और पानी की निकासी के लिए नालियां तक नहीं हैं।

समस्या को लेकर किया प्रदर्शन

केतन विहार स्थित चित्रांश स्कूल के पास कच्ची रोड कीचड़ से भरी हुई है। वहां पैदल तो दूर गाडि़यां तक निकलते समय फंस जाती हैं। कच्ची रोड के दोनों तरफ नालियां न होने के चलते लोगों के घरों से निकलने वाला पानी और बारिश का पानी रोड पर ही भर जाता है। आए दिन हादसे होते हैं। रोड और नालियों के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार पार्षद, नगर निगम से शिकायत भी की लेकिन न तो उस एरिया में रोड बनी और न ही पक्की नालियां। व्यवस्था से हार कर स्थानीय लोगों ने शनिवार को कीचड़ से भरी रोड पर विरोध प्रदर्शन किया।