लखनऊ (ब्यूरो)। पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने फैजाबाद रोड स्थित इंदिरा नहर में बुधवार छलांग लगा दी। करीब आठ से दस किलोमीटर तक वह पानी के तेज बहाव में बह गया, तभी वहां गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने आवाज सुनकर युवक को पानी में डूबता देख कड़ी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला और एंबुलेंस से उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस जांच में युवक की पहचान बाराबंकी के कृष्णानगर निवासी मिथुन जायसवाल के रूप में हुई है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।

आवाज सुनकर दौड़े पुलिसकर्मी

बाराबंकी के आवास विकास कालोनी स्थित कृष्णा नगर नई बस्ती निवासी मिथुन जयसवाल पुत्र रमेश जायसवाल का अपने माता-पिता से झगड़ा चल रहा था। बुधवार रात पारिवारिक कलह के चलते मिथुन आत्महत्या करने के लिए बीबीडी थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा नहर पहुंचा और पानी में छलांग लगा दी। वह पानी के तेज बहाव में बहता हुआ काफी दूर तक निकल गया, तभी वहां गश्त पर तैनात सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र यादव, कांस्टेबल विजेंद्र सिंह व अयोध्या प्रसाद ने उसे बचाने का प्रयास किया और पास में पड़े बांस की मदद से मिथुन को बाहर निकाला गया।

काफी दिनों से चल रहा था परेशान

पुलिस के मुताबिक, मिथुन की हालत अब स्थित है। उसके घर में पिछले कई दिनों से परिवारिक कलह चल रही थी। जिस वजह से उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना से पहले उसकी घर में काफी बहस हुई थी। हालांकि, अब मिथुन की हालत सकुशल है।

**************************************

ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को मारी टक्कर, पत्नी की मौत

एसीपी कैंट ऑफिस व मजार के मध्य रोड के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी। जिससे रश्मि खंड शारदा नगर निवासी पत्नी परमिंदर कौर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पति मोहिंदर जीत सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि स्कूटी उछलकर दूर जा गिरी। मामले में आशियाना थाना पुलिस ने डाला ट्रक के चालक के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। हादसा बुधवार रात करीब 9.45 बजे की है। पुलिस को दी शिकायत में दिलजीत सिंह ने बताया कि उनका भाई मोहिंदर जीत सिंह अपनी पत्नी परमिंदर कौर के साथ स्कूटी से चारबाग रेलवे स्टेशन की तरफ किसी काम से गए थे। रात को वहां से लौटने के दौरान एसीपी कैंट ऑफिस व मजार के मध्य रोड के पास पहुंचे तो डाला ट्रक भीषण टक्कर मार दी। हादसे के बाद परमिंदर की मौत हो गई है, जबकि मोहिंदर का इलाज लोकबंधु अस्पताल में चल रहा है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।