मेरठ (ब्यूरो)। कनोहरलाल महिला पीजी कॉलेज में पांच दिवसीय स्काउट कैंप का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। अलका चौधरी ने ध्वजारोहण करके किया। उन्होंने सभी छात्राओं को कैम्प के बारे में जानकारी दी। कैंप में बीएड की सभी छात्राएं उपस्थित रही। इस दौरान हिंदुस्तान स्काउट गाइड के ट्रेनर मनमोहन ने छात्राओं को स्काउट के नियमों व आदर्शों की शिक्षा के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि स्काउट और गाइड का व्यवहार कैसा होना चाहिए।

विश्वसनीय हो गाइड
ट्रेनर मनमोहन ने बताया कि गाइड को सदैव विश्वसनीय होना चाहिए। एक अच्छा गाइड वफादार होता है। गाइड सबका मित्र व प्रत्येक दूसरे गाइड का भाई या बहन होता है। गाइड विनम्र स्वभाव की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गाइड अनुशासनशील होते हैं। मन, कर्म व वचन से भी शुद्ध होना एक गाइड का ही गुण है। उन्होंने कहा कि विश्व में प्रत्येक प्राणी का कोई न कोई स्वामी अवश्य है। मनुष्य ही नही पशु-पक्षी भी इससे अछूते नहीं है।

देशभक्ति का परिचय दें
उन्होंने बताया कि घर में माता पिता व बड़ों तथा स्कूल में गुरुजनों की आज्ञा का पालन, उनके प्रति भक्ति का भाव, उनकी बातों को आदरपूर्वक मानना हमारा पुनीत कर्तव्य है। समाज और देश के नियमों का पालन कर हमें देशभक्ति का परिचय देना चाहिए। आगे उन्होंने कहा गाइड को विनम्र होना चाहिए, विनम्रता सज्जन व्यक्ति का आभूषण है।

ये लोग रहे मौजूद
संसार के बड़े- बड़े कार्य विनम्र व्यक्ति सहज से कर लेता है। विनम्रता में अहंकार को पिघलाकर पानी-पानी कर देने की क्षमता है। विनम्र व्यक्ति सबका प्रिय व पूजनीय होता है। प्रिंसिपल डॉ। अलका चौधरी ने कहा कि अगर वास्तव में अच्छा गाइड बनना है तो सभी नियमों का पालन करना होगा। हमें विनम्र बनना होगा और अपनी विश्वसनीयता को भी बनाए रखना होगा। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ। कृति अग्रवाल, रितु शर्मा, नीतू गुप्ता व सीमा सैनी आदि सभी उपस्थित रहे।