मेरठ (ब्यूरो)। अभियान का शुभारंभ करते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य राखी त्यागी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वह अपने बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए आगे आए। तभी हमारे बच्चे बीमारियों से सुरक्षित होंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया जनपद में पोलियो ड्रॉप पीने वाले लक्षित बच्चों की संख्या लगभग 5.55 लाख है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि पांच वर्ष तक के सभी बच्चों के माता-पिता अपने क्षेत्र के पोलियों बूथ पर पहुंचकर बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाएं। इसके लिए जिले में 1941 बूथ बनाए गए हैं। इस मौके पर यूपीएसची राजेंद्र नगर की एमओआईसी डॉ। ऋचा गुप्ता, डॉ। प्रिया बसंल, डीपीएम मनीष बिसलारिया, यूनिसेफ से नजमू निशा, यूएनपीडी से सचिन, हरेंद्र पंवार और सभासद राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

एक नजर में

अभियान के दौरान 25 मार्च तक घर-घर जाकर भी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी, इसके लिए 1402 टीम बनाई गई हैं।

75 मोबाइल टीम बनाई गई हैं, जो निर्माणाधीन साइट और बस स्टेंड पर फोकस करेंगी।

अभियान के लिए 246 ट्रांजिट टीम भी बनाई गई हैं, जो अभियान के दौरान किसी कारणवश पोलियो ड्राप पीन से छूट गए बच्चों को मॉपअप राउंड में ड्राप पिलाएंगी। यह राउंड 28 मार्च से चलेगा।