देखी नहीं ऐसी दोस्ती
सचिन तेंदुलकर सुनील महाजन के बेहद खास दोस्त थे। करीब 20 सालों से दोनों एक दूसरे को जानते थे। सुनील महाजन बल्ले बनाने वाली एक बड़ी कंपनी के डायरेक्टर थे, लेकिन 2006 में सुनील महाजन की कैंसर के चलते मृत्यु हो गई, जिसके बाद सुनील महाजन के बेटे उदय महाजन ने एसएम नाम से अपनी नई कंपनी खोल ली। सचिन ने सुनील महाजन की मृत्यु पर भी फोन पर अफसोस जताया था।

ऐसे निभाई दोस्ती
20 सालों की इस दोस्ती को सचिन ने अपने ही अंदाज में निभाया। सचिन के दिल में सुनील महाजन के लिए कितनी शिद्दत है इसे जाहिर करने में सचिन ने मौका पडऩे पर देरी नहीं की। सुनील उर्फ पिंटू की मृत्यु के बाद उनके बेटे उदय महाजन ने तमाम मुश्किलों के बीच अपनी नई कंपनी एसएम खोली। वो सचिन जिनका मुश्किल ही मेरठ से नाता रहा, जो हमेशा अमृतसर से अपने क्रिकेट सामान बनवाते रहे, उन्होंने कंपनी खुलने पर काफी समय तक एसएम के प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया। एडवर्टिजमेंट कांटेक्ट के चलते भले ही सचिन बल्ले पर एसएम न लिखवा पाए लेकिन उन्होंने अपने हेल्मेट के पीछे जरूर एसएम लिखवाया। जो उनका अपने दोस्त सुनील महाजन के लिए एक समर्पण था।

सचिन हैं जुदा
सचिन आज भी एसएम कंपनी के लिए एक मेंटर हैं। सचिन आज भी उदय महाजन का साथ देते हैं उन्हें एप्रीशिएट करते हैं, उनकी कंपनी को प्रमोट करने में पीछे नहीं रहते हैं।

"सचिन बहुत सपोर्टिव हैं। वह आज भी कंपनी को प्रमोट करते हैं। मुझे बेहद दुख है कि उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी। सचिन का संन्यास क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी हानि है."
-उदय महाजन, डायरेक्टर एसएम