मेरठ (ब्यूरो)। जीके फर्टिलाइजर की ओर से दिल्ली रोड स्थित होटल हाइफन में एक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर लोगों को आर्गेनिक फार्मिंग के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही कंपनी के एग्रीकल्चर प्रोडक्ट की विशेषताएं भी बताई गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी अभय सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए संघर्ष करना आवश्यक है। संघर्ष के पथ पर चलकर ही सफलता की मंजिल तक पहुंच सकते हैं। सक्सेज पाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दे रही है। इसलिए किसानों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।

अब दिख रहा है असर
इस मौके पर जीके फर्टिलाइजर के मैनेजिंग डायरेक्टर रामदेव शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार सार्थक कदम उठा रहीं हैं। इसका असर अब दिखने लगा है। पढ़े-लिखे युवा भी अब खेती किसानी में आ रहे हैं। वे नई-नई तकनीकि का प्रयोग कर रहे हैं। इससे पैदावार के साथ-साथ मिट्टी की गुणवत्ता में भी सुधार हो रहा है। यह अच्छी पहल है। इस मौके पर उन्होंने कंपनी के ऑर्गेनिक और फर्टिलाइजर प्रोडक्ट की विशेषताएं भी बताईं।

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर जीएम मार्केटिंग केसी शर्मा, सोनू पाल, सर्वेश यादव, मुकेश पटेल, श्याम सुंदर, जेपी चौरसिया आदि मौजूद रहे।