मेरठ (ब्यूरो)। वन वीक वन रोड अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर से की गई। इसके तहत सबसे पहले वेस्टर्न कचहरी रोड की दशा को सुधारा गया। पहले दिन सडक़ के दोनों ओर अतिक्रमण को साफ किया गया । इसके बाद साफ-सफाई की गई। इस रोड के बाद शहर की अन्य प्रमुख सडक़ों को अभियान में शामिल कर साफ किया जाएगा। सप्ताह के अंत में नगर निगम के आला अधिकारियों द्वारा सडक़ का निरीक्षण किया जाएगा।

इन सडक़ों की सुधरेगी हालत
- वेस्टर्न कचहरी रोड
- ईस्टर्न कचहरी रोड
- पीएल शर्मा रोड
- बच्चा पार्क से बेगमपुल रोड
- गांधी आश्रम से हापुड अडड़ा
- बच्चा पार्क से ईव्ज चौराहा
- छतरी वाला पीर से घंटाघर

इन बिंदुओं पर होगा काम
- रोड की शुरुआत से अंत तक विशेष स्वच्छता अभियान
- सी एंड डी यानि कलेक्ट एंड डिस्ट्रिब्यूट व्यवस्था से सफाई
- पूरी रोड पर चलेगा अतिक्रमण अभियान
- अवैध होर्डिंग्स और बैनर के खिलाफ ड्राइव चलेगा
- सेन्ट्रल वर्ज की सफाई और ट्रिमिंग होगी
- डिवाइडर की पेंटिंग
- रोड साइड सभी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत
- डिवाइडर के खंभों पर तिरंगा बत्ती लगाने का काम
वन वीक वन रोड अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है। सडक़ों का पूरी तरह कायाकल्प होगा। निर्माण विभाग मरम्मत का काम करेगी बाकि साफ सफाई से लेकर रंगाई पुताई का काम होगा। इसके लिए सडक़ों के चयन पर अभी काम चल रहा है।
इंद्र विजय, सहायक नगरायुक्त

नगर निगम का यह अच्छा प्रयास है केवल यह प्रयास पूरी तरह से किया जाए और रिजल्ट आने तक जारी रहे।
सतीश पाल

योजनाएं निगम के पास बहुत है लेकिन अधिकतर योजनाएं पूरी होने से पहले ही अधर में रोक दी जाती हैं जिस कारण से योजनाएं हवा हवाई साबित हो जाती हैं।
प्रशांत कौशिक
इससे पहले भी स्मार्ट रोड नाम से एक योजना बनाई गई थी इसमें भी यही सब काम होना था लेकिन दो साल से स्मार्ट रोड कागजों में चल रही है।
शहजाद
निगम का काम है कि पूरे साल शहर की सडक़ों की मरम्मत साफ सफाई करे। यह विशेष अभियान तो निगम अपनी कमियों को छुपाने के लिए चला रहा है।
प्रिंस