मेरठ ब्यूरो। सीसीएसयू के कांशीराम भवन में कल्पना चावला स्टार्टअप सेल एंड इन्क्यूबेशन सेंटर में समर्थम् सृजन प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम की ओर से डेवलपिंग इको सिस्टम फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर छात्रों को अवेयर किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वीसी प्रो। संगीता शुक्ला तथा विशिष्ट अतिथि प्रो वाई बिमला उपस्थित रही।

छात्रों को प्रेरित किया

इस अवसर पर प्रो। वाई विमला ने सभी छात्रों को स्टार्टअप के बारे में बताया। इसके साथ ही उसकी उपयोगिता बताई। उन्होंने बच्चों को खुद स्टार्टअप संचालित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में स्टूडेंट्स नौकरियां तलाश न करें, बल्कि जॉब प्रोवाइड करने वाले बनें। इस कार्यक्रम को चार सत्रों में विभाजित कर पूर्ण किया गया। वहीं, प्रो। हरे कृष्ण ने सभी वक्ताओं तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।

इनोवेशन की जानकारी दी

कार्यक्रम में वक्ता शैलेंद्र जायसवाल ने इनोवेशन की अनिवार्यता, दुनिया को देने वाली ताकतों के परस्पर क्रिया की जानकारी दी। उन्होंने कंपनियों के रूप में नामित समूह में प्रतिभागियों को एक्टिव करने के बारे में बताया।

क्रिएटिव सोच डेवलप करें

कार्यक्रम में वक्ता सचिन पोरस ने एक नए उत्पाद तथा सेवा बनाने की विधाएं एवं रचनात्मक सोच की विविध तकनीकों के बारे में समझाया। वहीं शैलेन्द्र जयसवाल ने विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने बाजार के भविष्य के रुझानों को समझने के महत्व को बताया। वहीं, प्रतिस्पर्धात्मक लाभ की क्षमता का आंकलन कैसे किया जाए इसके बारे में विस्तार से बताया।

प्रतिभागियों का आभार जताया

कार्यक्रम के समापन पर प्रो। हरेकृष्णा ने सभी वक्ताओं और यूनिवर्सिटी के प्रतिभागियों का आभार जताया। इस कार्यक्रम में डायरेक्टर ऑफ सृजन लिमिडेट अतेंद्र जायसवाल, डायरेक्टर ऑफ सर छोटूराम कॉलेज डॉ। नीरज सिंघल, प्रो। बीरपाल सिंह, अनुज कुमार,डॉ।पंकज कुमार डॉ। दीपशिखा तथा इसरार खान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सृष्टि तिवारी ने किया। कार्यकम मे सौरव सिसोदिया, मानसी, महक, मनोज कुमार का सहयोग रहा।