- 21 जुलाई तक किया जाएगा सोहराब गेट से बसों का संचालन

आई एलर्ट

मेरठ। कांवड़ यात्रा के चलते आज रात 12 बजे से रोडवेज बसों का संचालन सोहराबगेट बस डिपो से शुरू हो जाएगा, बसों को बदले हुए रुट पर संचालित किया जाएगा। कांवड़ यात्रा के दौरान लागू इस व्यवस्था के तहत 21 जुलाई तक सोहराबगेट बस डिपो से ही भैंसाली डिपो का संचालन किया जाएगा।

आने लगे कांवडि़ए

दिल्ली से हरिद्वार जाने वाले कांवडियों का शहर में आगमन शुरु हो गया है। हालांकि फिलहाल संख्या काफी कम है लेकिन प्रशासन अपनी पहले से तयशुदा योजना के तहत 12 जुलाई की रात से भैंसाली बस डिपो का संचालन बंद कर सोहराबगेट डिपो से रोडवेज बसों का संचालन शुरु कर देगा। इस योजना के तहत बसों दिल्ली- हरिद्वार रुट पर संचालन पूरी तरह बंद हो जाएगा और बसें वाया बिजनौर घूम कर जाएंगी। करीब 10 दिनों तक लागू इस व्यवस्था के तहत आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रोडवेज बस के रुट के साथ किराये में भी बढोत्तरी की गई है।

वर्जन-

प्रशासन के आदेश के तहत रात 12 बजे से सोहराबगेट से रोडवेज बसों का संचालन शुरु कर दिया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है।

- एसके बनर्जी, आरएम रोडवेज