Meerut। आज आप तैयार होंगे बच्चों, बड़ों, छोटों, दोस्तों, भाइयों, भाभियों और तमाम चाहने वालों के साथ होली खेलने के लिए। आप बेफ्रिक होकर रंगों में सराबोर हो सकें। इसके लिए शहर में तैयारी कर ली गई है। पुलिस और आरएएफ आपकी सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद है, बिजली और जलकल विभाग ने पूरी सप्लाई का वादा किया है और अस्पतालों में डॉक्टर कमर कसकर बैठे हैं। बस आपको जरूरत है दिलों का मैल उतारकर प्यार से गले मिलने की, हुल्लड़ तो मंजूर है, पर जरा हुड़दंग से परहेज कीजिएगाहैप्पी होली।

रोडवेज बसें

सुबह बसों का आवागमन बंद रहेगा। दोपहर 2 बजे बसें सड़कों पर आएंगी।

सिटी बसें

इनका आवागम भी दोपहर 2 बजे शुरू होगा।

ऑटो, ई-रिक्शा

दोपहर 1.30 बजे इनका आवागमन भी शुरू होने की संभावना है।

हेल्पलाइन नंबर

पुलिस: 100 नंबर

छेड़छाड़ :1090

एंबुलेंस: 108

एमरजेंसी

जिला अस्पताल

9410609434

मेडिकल कॉलेज

0121-2604977

पानी

प्रतिदिन के तरह सुबह 5 से 8 और शाम को 5 से 8 पानी मिलेगा। होली पर दोपहर में 12 से शाम 4 बजे तक पानी की सप्लाई होगी।

बिजली

होली पर 24 घंटे बिजली देने के आदेश हैं। इसके लिए सभी बिजली घरों पर कर्मचारी रहेंगे। खराबी होने की स्थिति में फाल्ट को तुरंत ठीक किया जाएगा।

वर्जन

होली के मद्देनजर पूरी रेंज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। सभी एसएसपी को सुरक्षा को लेकर सर्तक रहने के निर्देश दिए गए हैं। हर स्थान पर वर्दी के अलावा सिविल वर्दी में भी पुलिस मौजूद रहेगी। किसी भी असमाजिक तत्व को बक्शा नहीं जाएगा।

-लक्ष्मी सिंह, डीआईजी मेरठ रेंज

होली के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में एक डॉक्टर की ड्यूटी रहेगी। साथ ही वॉर्ड ब्वाय और 2 नर्सो को भी लगाया गया है।

-डॉ। सुभाष सिंह, सीएमएस मेडिकल कालेज

इमरजेंसी में हर वक्त इलाज की सुविधा रहेगी। होली को लेकर पहले से संबंधित डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ को आदेश दिए गए हैं।

-वीके गुप्ता, सीएमएस जिला अस्पताल