मेरठ (ब्यूरो)। महिला काव्य मंच की ओर से साकेत आईटीआई में 44 वीं मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का विषय हिंदू नववर्ष एवं महिला दिवस था। इसमें सभी ने विभिन्न गीत, गजलों के साथ समां बांध दिया।

सरस्वती वंदना प्रस्तुत की
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुषमा सवेरा ने की एवं मुख्य अतिथि ग्लोबल प्रेसीडेंट नीतू सिंह राय रहीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ। अंजू जैन, समाजसेवी निर्देशक प्रोड्यूसर मनोरंजन डॉ। अनुभा त्यागी रही। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर सरस्वती वंदना कविता कुसुमाकर ने प्रस्तुत की।

कविताओं से तालियां बंटोरी
महासचिव रेखा गिरीश, सचिव नंदिनी रस्तोगी, नेहा, कविता कुसुमाकर, तरुण रस्तोगी, राजरानी, रामकुमारी, अलका गुप्ता, सरोज दूबे, शशी शर्मा, नीलम कुमार, क्षमा, शशि कौशिक, शोभा रतूड़ी, पूनम पंडित, सुफ शर्मा, पूजा यादव, रेखा गिरीश, अंजू, ऋतु, साजिद अली, सतरंगी, मंगल सिंह मंगल, बीना मंगल आदि कवि-कवयित्रियों ने भाग लिया।

हिंदू नववर्ष के बारे में बताया
इसके साथ ही सभी ने महिला दिवस व हिंदू नववर्ष का महत्व अपने शब्दों में कविताओं के माध्यम से बताया। इसके बाद डॉ। अंजू जैन ने महिला काव्य मंच को और ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए अपने सुझाव दिए। इसके बाद शहीद स्मारक व औघडऩाथ मंदिर आदि स्थानों का भी भ्रमण किया। साथ ही वहां के इतिहास को जाना।