मेरठ (ब्यूरो)। महिला काव्य मंच मेरठ इकाई की मासिक गोष्ठी राम सहाय इंटर कॉलेज में की गई। जिसमें शाहिद दिवस, मदर्स डे, के उपलक्ष में वीर रस, श्रृंगार रस, मोहब्बत के गीत, गजलों, सबरस से सराबोर गोष्ठी में चार चांद लगाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुषमा सवेरा की रही।

मनमोहक कविताएं सुनाईं
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनीता त्यागी ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे। विशिष्ट अतिथि अग्रचेतना महिला मंच की सचिव रीना सिंघल ने महिला काव्य मंच की सराहना करते हुए महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुषमा ने कहा कि तेरा ख्याल हमको सताए तो क्या करें, हरपल जो तेरी याद रुलाए तो क्या करें। वहीं सीमा सिंह ने कहा मनवा मेरा तुम्हे पुकारे, अंखियां तेरी राह निहारे।

सरस्वती वंदना की
मौके पर मुख्य रुप से अग्र चेतना मंच की अध्यक्ष साधना मित्तल मौजूद रही। कार्यक्रम की शुरूआत रामकुमारी ने सरस्वती वंदना कर की। उपाध्यक्ष राजरानी, महासचिव रेखा गिरीश,, कविता कुसुमाकर, क्षमा गुप्ता, सरोज दूबे, डॉ। चुन्नी रस्तोगी, सुषमा त्यागी, डॉ। मोहिनी, साधना मित्तल,मंजू शर्मा, सुधा शर्मा, आशा त्यागी, रजनीश त्यागी, एसपी शर्मा आदि कवि-कवयित्रियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की आयोजिका सीमा सिंह ने संचालन से सभी को बांधे रखा।