ऐसे मिल सकता है मैच

दरअसल, 30 दिसंबर से दो जनवरी में होने वाले यूपी बनाम रेलवे रणजी मुकाबले की मेजबानी यूपीसीए ने लखनऊ को सौंपी है, लेकिन लखनऊ में ग्राउंड कंडीशन और अन्य हालात मैच कराने के लिए बेहतर नहीं बन रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इसी वजह से यूपीसीए ये मैच किसी दूसरे सेंटर पर कराने का विचार बना रहा है।

मांगा गया जवाब

अभी इसके लिए मेरठ डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन से जवाब मांगा गया है। अब फैसला लेना मेरठ डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के हाथों में है कि वो इस मैच की मेजबानी के लिए क्या जवाब यूपीसीए को भेजती है। अगर मेरठ एसोसिएशन हां कर देती है तो ये पहला मौका होगा जब एक ही सीजन में मेरठ में दो रणजी मैच खेले जाएंगे।

सबसे बेस्ट सेंटर

रणजी मुकाबले कराने के लिए मेरठ का भामाशाह पार्क हमेशा से ही बेस्ट सेंटर रहा है। यहां पर सन 2003 से लेकर 2013 तक छह मुकाबले हो चुके हैं, जबकि एक मुकाबला एमडीसीए ने गांधी बाग क्रिकेट स्टेडियम में कराया है। इन सभी मुकाबलों का मेरठ डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन ने सफल आयोजन कराया है। यही वजह रही है कि साल दर साल यूपीसीए की निगाहें इस सेंटर पर बढ़ती चली गई हैं।

बड़े सितारों को संजोया

साल दर साल मेरठ में तमाम बड़े क्रिकेटरों ने आकर खेला है। सिर्फ खेला ही नहीं बल्कि मेरठ, एमडीसीए समेत ग्राउंड कंडीशन की जमकर तारीफ भी की हैं। 2008 में सुरेश रैना, आरपी सिंह, 2009 में राहुल द्रविड़, सुनील जोशी और रोबिन उथप्पा, 2010 में युवराज सिंह, 2011 में रविन्द्र जडेजा, जयदेव उनादकट, 2012 में फिर रोबिन उथप्पा, स्टूअर्ट बिन्नी सहित यूपी टीम के कोच वेंकटेश प्रसाद। 2013 में बालाजी, बद्रीनाथ, मुरली विजय, दिनेश कार्तिक जैसे सितारे भी मेरठ की ग्राउंड कंडीशन और सुविधाओं की जमकर तारीफ करके गए हैं.   

ये हुए अब तक मुकाबले

2003 यूपी बनाम पंजाब

2008 यूपी बनाम आंध्र प्रदेश

2009 यूपी बनाम कर्नाटक

2010 यूपी बनाम पंजाब

2011 यूपी बनाम सौराष्ट्र

2012 यूपी बनाम कर्नाटक

2013 यूपी बनाम तमिलनाडु

'अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा है। जो भी होगा जल्द ही इस बारे में बता दिया जाएगा। मेरठ हमेशा से ही बेस्ट सेंटर रहा है.'

-रोहित तलवार, जीएम, यूपीसीए