मेरठ (ब्यूरो)। दीपावली के फेस्टिवल का काउंटडाउन शुरू हो गया है। लिहाजा मार्केट में दिवाली की रंगत शुरू हो गई है। खासतौर पर ज्वेलरी की डिमांड विशेष तौर पर बढ़ गई है। बाजार में रौनक देखी जा रही है। दीपावली के साथ-साथ शादियों के सीजन की भी शुरुआत हो रही है। ऐसे में शादी के लिए ज्वैलरी की बंपर खरीदारी शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही ग्राहकों को लुभाने के लिए इस बार जीरो मेकिंग चार्ज, सिक्का ऑफर समेत डिस्काउंट ऑफर तक दिए जा रहे हैं। इस बार सोने और चांदी की लाइट वेट ज्वेलरी की खास डिमांड है। इसके अलावा इस बार बाजार में गोल्ड प्लेटेड ताश की गड्डी की डिमांड बनी हुई है। इसकी एडवांस बुकिंग भी हो रही है।

डिस्काउंट और कूपन का ऑफर
दिवाली और धनतेरस के दिन लोग ज्वेलरी की खरीददारी करते हैं। इसके लिए दुकानदारों ने भी आभूषण के लेटेस्ट डिजाइन की ज्वेलरी मंगाई है। ग्राहकों की पसंद को देखते हुए सबसे अधिक लाइट वैट ज्वैलरी की डिमांड है। इसके साथ ही डायमंड ज्वैलरी डिमांड में है। खासतौर पर डायमंड पेंडेंट की अच्छी डिमांड बनी हुई है। साथ ही अपने नाम के साथ मंगलसूत्र, गोल्ड पेंडेंट की डिमांड बाजार में है। वहीं साथ ही दीपावली पर ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर भी दुकानदार दे रहे हैं। निश्चित खरीदारी पर, मेकिंग चार्ज पर 5 से 20 फीसदी छूट और गिफ्ट कूपन दिए जा रहे हैं।

सोने-चांदी के लक्ष्मी गणेश
वहीं इस दीपावली पर लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा समेत लोगों को उपहार देने के लिए चांदी की बनी तस्वीर बाजार में उपलब्ध है। दुकानदारों ने बताया कि दिवाली पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, चांदी के सिक्कों की अधिक बिक्री होती है। इसको देखते हुए नामी ब्रांड के सिक्के और लक्ष्मी गणेश की मूर्ति मंगाई गई है। सभी आभूषणों पर उसकी बेहतर गुणवत्ता की मार्किंग है। जिसकी कोई भी ग्राहक जांच कर संतुष्ट हो जाता है।

गोल्ड प्लेटेड ताश की गड्डी की डिमांड
दीपावली के मौके पर इस बार सोने चांदी के मार्केट में गोल्ड प्लेटेड ताश की गड्डियां आई हुई हैं। ऐसे में लोग ताश खेलकर अपनी किस्मत को जगाने में जुटे रहते हैं। इसीलिए इस बार मार्केट में कुछ अलग लांच करने की चाहत में गोल्ड कोटेड ताश की गड्डी आई है। बिल्कुल नॉर्मल ताश के लुक में दिखने वाली ये सुनहरी गड्डी आपको बड़े ज्वेलरी शॉप पर आसानी से मिल जायेगी। ये प्लेयिंग काड्र्स पूरे 52 पत्तों के साथ सुनहरे कलर में लोगों को खूब भा रही है। इस ताश की गडड़ी को लोग इसे अपने लिए तो ले ही रहे हैं साथ में अपनों को गिफ्ट देने के लिए भी परचेज कर रहे हैं।

असली-नकली ज्वेलरी की पहचान करें
मनोहर लाल सर्राफ एंड संस के ऑनर विवेक शेखर ने बताया कि फेस्टिव सीजन में खरीददारी करते समय सुनिश्चित करें कि उस पर एचयूआईडी नंबर लिखा हो। कैरेट की जांच कर लें कि सोना 22 कैरेट ही हो। वजन तराजू पर खुद लें,। इसके साथ ही बिल अवश्य लें। जिस पर वापसी की सभी शर्तें लिखीं हो। आमतौर पर सभी नामी कंपनियां टोल-फ्री नंबर देती हैं। इन नंबरों पर कॉल कर आभूषण की गुणवत्ता जांची जा सकती है।

ऐप से भी जानकारी लें
वहीं, बीआरएस केयर एप के माध्यम से आभूषण के बारे में जानकारी ली जा सकती है। ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में बीआईएस केयर ऐप लिखें। डाउनलोड करने के बाद खरीदे गए आभूषण पर दिए गए छह अंक के कोड को लिखना रहता है। कुछ देर बाद आभूषण की गुणवत्ता की सही जानकारी मिल जाएगी। आभूषण पर लगे हॉलमार्किंग भी उसकी शुद्धता की पुष्टि करता है।

62 हजार प्रति 10 ग्राम इस बार गोल्ड का दाम दीपावली तक रहने की उम्मीद है। ग्राहक इस बार खुल कर खरीददारी कर रहा है धनतेरस से खरीददारी ओर अधिक बढऩे की संभावना है। वहीं गोल्ड प्लेटेड ताश की गड्डी, चांदी के बंदरबार की अच्छी डिमांड है।
मनोज गर्ग, कोषाध्यक्ष मेरठ बुलियन एसोसिएशन

दिवाली पर सोने के सिक्के और लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की अधिक मांग रहती है। वहीं पिछले वर्ष की अपेक्षा आभूषणों की कीमत में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। लेकिन इसका असर बाजार में देखने को कम मिल रहा है। इस बार पिछले वर्ष की तुलना में अधिक व्यापार होने की उम्मीद है।
विजय आनंद, महामंत्री मेरठ बुलियन एसोसिएशन

कारोबार इस बार बेहतर रहने की उम्मीद है। धनतेरस के लिए ग्राहक अच्छी खरीददारी कर रहा है। इस बार हमारे नए ब्रांड, लाइट वैट ज्वैलरी, डायमंड ज्वैलरी के साथ अपने नाम के साथ नए पैटर्न में मंगलसूत्र हमारे द्वारा तैयार कराए जा रहे हैं। इसके अलावा बाकि सभी ज्वैलरी उपलब्ध है। हमारी तरफ से गोल्ड ज्वैलरी पर 5 से 20 प्रतिशत तक मेकिंग चार्ज में छूट दी जा रही है।
अभिषेक जैन, डायरेक्टर, तनिष्क ज्वैलर्स