मेरठ ब्यूरो। अंतराष्ट्रीय अल्पसंख्यक कल्याण अधिकार दिवस के अवसर पर अल्पसंख्यकों के शैक्षिक आर्थिक एवं सामाजिक विकास के सम्बन्ध में विचार गोष्ठी हुई। मनसाबिय अरेबिक कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो। रुहेल आजम ने की। कार्यक्रम में सरदार सरबजीत सिंह कपूर ने बताया कि सिक्ख धर्म के बच्चों की शादियों को आनन्द मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड कराया जाए। जैसे जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हिमाचल, राजस्थान सरकारों ने आनंद मैरिज एक्ट को लागू किया है।

इसके साथ ही अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक और आर्थिक विकास के लिए जागरूकता फैलाई जाए। उन्होंने कहाकि सिक्ख बोर्ड का गठन होना चाहिए।उत्तर प्रदेश में सिक्ख धर्म, संस्कृति, गौरव, व पंजाबी भाषा की रक्षा के उत्तर प्रदेश सिक्ख बोर्ड का गठन होना चाहिए।

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में नायब शहर काजी जैनूलराशिद दीन, राष्ट्रीय पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर, डॉ। मानिष जोन्स, बौद्ध धर्म एसएम ज्योति, जैन धर्म से दिनेश चन्द्र जैन,अध्यक्ष दिगम्बर जैन सभा मौ। रिजवान, मौ।अफजाल नकवी ,मौलाना शम्श कादरी ,आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मौलाना मौहम्मद अतहर काजमी द्वारा किया गया।