बवाल की संभावना

छात्रसंघ चुनाव जैसे बड़े आयोजन से कानून-व्यवस्था की कोई बड़ी समस्या न खड़ी हो जाए, इसलिए यूनिवर्सिटी प्रशासन भी जिला प्रशासन से बातचीत किए बगैर कोई काम शुरू करने के मूड में नहीं है। कैंपस में चुनाव शुरू होते ही कॉलेजों में भी चुनावी बिगुल बज जाएगा। ऐसे में शहर में बड़ा बवाल होने की संभावना भी बनती है।

चाहिए पुलिस

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की जरुरत पड़ेगी। इस बारे में सोमवार को यूनिवर्सिटी अधिकारी पुलिस अधिकारियों से बात करेंगे। इसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा। यूनिवर्सिटी ने अधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है, लेकिन संभव है कि यूनिवर्सिटी नोमिनेशन और इलेक्शन की संभावित डेट बदल दे। फिलहाल यूनिवर्सिटी ने दस अक्टूबर को इलेक्शन कराने की बात की है।

विचार किया जाएगा

सुप्रीम कोर्ट द्वारा लागू किए गए नन ऑफ दी अबव ऑप्शन यानी नाटो को यूनिवर्सिटी इलेक्शन में इंट्रोड्यूस करने की मांग शुरू हो गई है। हालांकि अभी इस बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन यूनिवर्सिटी ने इशारा किया है कि बैठक के बाद संभव है कि चुनाव में ये ऑप्शन भी शामिल किया जाए।

"छात्रसंघ चुनाव के बारे में शाम को बैठक हुई है। सभी पहलुओं पर हमारी बातचीत हुई है, लेकिन अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। प्रशासन के साथ बैठक के बाद ही आगे का कदम उठाया जाएगा."

-प्रो। नवीनचंद्र लोहनी, चुनाव अधिकारी, सीसीएसयू कैंपस

National News inextlive from India News Desk