गेमिंग आपके लिए बेस्ट ऑपशन होगा। मार्केट में कई बेहतरीन गेम्स आपका इंतजार कर रहे हैं। तो हो जाएं तैयार गेमिंग की दुनिया में खोने को।

Playstations की अजब दुनिया
पुराने जमाने की गेमिंग तो आपको याद होगी  एक रुपए का कोइन डालकर खूब मस्ती को भी नहीं भूले होगें अब गेमिंग की दुनिया भी समय के साथ बदल रही है। इसकी जगह ले ली है थ्री डी प्ले स्टेशंस ने। मार्केट में प्ले स्टेशंस की शुरूआत सात हजार रूपए से होती है।

पीएसपी
पीएसपी एक छोटी सी स्रद्ग1द्बष्द्ग है, जिसे आप अपने साथ ले जा सकते हैं। इस डिवाइज में ४त्रक्च और ८त्रक्च का कार्ड  लगाकर आप  गेमिंग का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं। पीएसपी की कीमत मात्र 6,990 रुपए है।

पीएस टू
पीएस टू भी एक शानदार प्ले स्टेशन हैं। सोनी का ये प्ले स्टेशन टीवी से कनेक्ट होता है। जिसमें आप जॉय स्टिक्स से थ्री डी गेमिंग का मजा ले सकते हैं। इसमें आप बाजार में मिलने वाली कई गेमिंग सीडी का यूज कर सकते हैं। पीएस टू की कीमत 6,990 रुपए है।

पीएस थ्री
पीएस थ्री पीएस टू से upgraded version है। सोनी की इस डिवाइज में गेम्स थ्री डी में तो चलेंगे ही, साथ ही इसमें सेंसर युक्त जॉय स्टिक्स भी लगी रहती हैं, जो शानदार गेमिंग का मजा देती हैं.इसकी कीमत 16,990 रुपए है।

पीएस थ्री 500 जीबी
पीएस थ्री के दूसरे वर्जन में 500 जीबी की मैमोरी है, जिसमें आप कई हजार गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसमें सीडी लगाकर आप गेमिंग का भरपूर मजा थ्रीडी में ले सकते हैं। सोनी के इस डिवाइज की कीमत 22,990 रुपए है। इस डिवाइज में भी सेंसर जॉय स्टिक के साथ ही सेंसर हैंडिल है, जो फाइटिंग गेम में आपको एडवेंचरस हाइप देती है।

एशियन गेम्स
अगर आपका बच्चा छोटा है और वो गर्मी में बाहर जाकर खेलने की जिद करता है। तो उसके लिए एशियन गेम्स बेहतरीन ऑपशन है। इन गेम्स की शुरूआत 300 रूपए से होती है, जिसमें आप गेमिंग की दुनिया का लुत्फ ले सकते हैं।

टॉप टेन गेम्स

1. GTS एनडिएर्स
- साथी को दुश्मनों से छुड़ाने वाला मिशन गेम
2. Taken five
- Indivaually opponent से फाइट का गेम
3. God of war to
- मिशन के साथ दुश्मनों को मार गिराने का फाइटिंग गेम
4. प्रॉटो टाइप टू
- खजाने की खोज का मिशन गेम
5. कॉल आफ ब्यूटी
- अपनी प्रेमिका को बचाने का मिशन गेम
6. Medal for Pride
- अपनी प्राइड को बचाने का मिशन गेम
7. जीटीए फॉर
- रास्ता ढूंढकर खजाने तक पहुंचने का मिशन गेम
8. Footballय 2013
- स्पोर्ट्स गेम
9. स्मैकडाउन वर्सेज रॉ 2013
- डब्लूडब्लूई के प्लेयर्स को चुनकर उनके साथ फाइटिंग गेम
10. रेजीडेंस एविल्स
- घर खोजने के लिए मिशन गेम।
रेट- 50 रूपए से 100 रूपए

प्ले गेम्स की कीमत
- पीएस थ्री 500 जीबी- 22,990 रुपए
- पीएस थ्री- 16990 रुपए
- पीएस टू- 6990 रुपए
- पीएसपी- 6990 रुपए
- एशियन गेम्स- 300 रुपए से एक हजार रुपए तक

"गेमिंग की दुनिया बदल चुकी है, थ्रीडी गेम्स का अलग ही मजा है। मुझे फाइटिंग गेम्स बहुत पसंद है, इनमें आसानी से टाइम पास हो जाता है."
विनय

"पहले से ज्यादा बेहतर हो चुकी है गेमिंग की दुनिया। पहले ऐसे गेम्स नहीं थे, लेकिन अब तो थ्रीडी गेम्स का जमाना है। "
विपुल

"अभी छुटिटयों का सीजन है तो बच्चों में गेमिंग का खुमार बढ़ जाता है। कंपनी भी इस सीजन को बखूबी कैश करती है। यही वजह है कि इस समय कई नए गेम मार्केट में आ गए हैं, जो बच्चें पसंद कर रहे हैं."
गोपाल सिंह, निदेशक गोपाल इलेक्ट्रॉनिक्स