- बीस अगस्त तक बेसिक शिक्षा विभाग करेगा हाउसहोल्ड सर्वे

-घर-घर जाकर पेरेंट्स और बच्चों से करेंगे बात

-प्राथमिक स्कूल न जाने वाले बच्चों की तैयार की जाएगी रिपोर्ट

Meerut। प्राथमिक स्कूलों में दूरी बना रहे बच्चों को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग चिंतित है। इसका कारण पता लगाने के लिए विभाग ने हाउस होल्ड सर्वे की शुरुआत की है। सर्वे का मुख्य उद्देश्य है उन बच्चों का पता लगाना होगा जो प्राथमिक स्कूलों से परहेज कर रहे हैं। पढ़ाई छोड़कर घर पर बैठे हैं। विभाग ने इस सर्वे में एक से 14 साल के बच्चों को रखा गया है।

पता करेंगे वजह

इसके अंर्तगत शिक्षक घर-घर जाकर ऐसे घरों का पता लगाएंगे जहां कोई बच्चा स्कूल नहीं जाता। ऐसे घरों पर टीम को लाल रंग से एचएचएस प्लस लिखना होगा। इसके साथ एक से अधिक बच्चों की संख्या होने पर बच्चों की संख्या भी लिखनी होगी। इसके बाद स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को सूचित किया जाएगा कि वह चिन्हित घरों में जाएं और बच्चों को एडमिशन कराए।

अभिभावकों के जानेंगे व्यू

टीम के सदस्य अभिभावकों से उनके व्यू भी जानेंगे। वो पता लगाएंगे कि अभिभावक क्यों अपने बच्चों को प्राथमिक स्कूलों में भेजना पसंद नहीं करते। इस दौरान एक कार्ड पर अभिभावकों की टिप्पणी भी ली जाएगी। सर्वे के बाद में इन कार्डो के आधार पर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

स्पेशल वूमेन सेल का गठन

सर्वे के लिए एक स्पेशल वूमेन सेल का गठन किया है। इस सेल की इंचार्ज एक महिला अफसर होगी, जिसके अंडर में दो अध्यापिकाओं को शामिल किया गया है। यह सेल स्पेशल वूमेन की शिक्षा को लेकर काम करेगी। सेल का मुख्य कार्य ग्रामीण अंचलों में जाकर वूमेन एजुकेशन के बारे में महिलाओं का जागरुक करना होगा।

स्कूलों की संख्या- 1334

बच्चों की संख्या- 1 लाख 81 हजार

कुल ब्लॉक- 12

पिछल साल सर्वे की संख्या- 12748

विभाग का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्कूल तक पहुंचाना होगा। इसके साथ ही बच्चों और अभिभावकों के व्यूज लेकर प्राथमिक विद्यालयों को अपडेट भी किया जाएगा। बीस अगस्त तक यह अभियान चलाया जाएगा।

मोहम्मद इकबाल, बीएसए