मेरठ (ब्यूरो)। वर्षा जल संचयन के लिए रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम काफी महत्वपूर्ण और सफल विकल्प है। जिसके जरिए हर साल लाखों लीटर पानी वेस्ट होने से बचाया जा सकता है। ये अपील एमडीए के चीफ टाउन प्लानर ने लोगों से की। मौका था दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के 'बारिश का पानी बचाओ यारो' अभियान के आठवें और आखिरी दिन यानी प्रश्न प्रहर का।

लोगों को किया जागरूक
अभियान के दौरान बारिश का पानी बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही उनसे इस बारे में बातचीत भी की गई। साथ ही रियल्टी चेक में कई चीजें सामने आई। एक तो पुरानी बिल्डिंगों में रेन वॉटर हार्वेस्ंिटग सिस्टम नहीं लगे हैैं। दूसरा, नई बिल्डिंगों में सिस्टम लगे हैैं तो वह प्रॉपर वर्क नहीं कर रहे। सबसे बुरा हाल सरकारी विभागों में लगे रेन वॉटर हार्वेस्ंिटग सिस्टम्स का है। जिमखाना, आरटीओ, नगर निगम और सीसीएसयू में लगे सिस्टम तो गंदगी से बदहाल होने के साथ ही जर्जर हो चुके हैैं। सालों से इनकी रिपेयरिेंग तक नहीं की गई है। अभियान के दौरान लोगों के बहुत से सवाल थे, जिनका जवाब उन्हें एमडीए के चीफ टाउन प्लानर विजय कुमार ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा रविवार को आयोजित प्रश्न प्रहर में मिला।

सवाल- रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए कम से कम कितने एरिया में भवन होना जरुरी है ?
(रोहित)
जवाब- एमडीए की नियमावली में 300 वर्ग मीटर व उससे अधिक क्षेत्रफल के मकान में रेन वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट स्थापित करना अनिवार्य है। इससे कम एरिया में आपकी इच्छा के अनुसार सिस्टम लगाया जा सकता है।

सवाल- रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के लिए क्या प्रक्रिया अपनानी पड़ती है?
(विभोर जैन)
जवाब- जिस किसी को अपने भवन या प्लॉट में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगना है उसको एमडीए में भवन के मानचित्र के साथ आवेदन करना होता है। जब ऐसे मकानों के लिए मानचित्र स्वीकृत होता है तब एक एफडी आवेदक से ली जाती है कि वह रेन वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट बनाएगा। यदि नहीं बनाएगा तो एमडीए एफडी जब्त कर सकता है।

सवाल- रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने में लगभग कितना खर्च आता है?
(मधु सिरोही)
जवाब- यह आपके आवास के साइज पर निर्भर करता है। कितनी पिट बनेगी और उनका साइज कितना रहेगा आदि। फिर भी 300 वर्ग मीटर के आवास में 40 से 50 हजार तक का खर्च आ जाता है।

सवाल - रूफ टॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से अधिक पानी सेव होता है या ग्राउंड सिस्टम से ?
(कुलदीप शर्मा)
जवाब- यह निर्भर करता है कि आपके पास कितना खुला एरिया यानि मैदान है यदि कम एरिया है तो आपको रूफ टॉप सिस्टम ही लगवाना चाहिए। अधिकतर आवासों में या कमर्शियल भवनों में रूफ टॉप सिस्टम ही लगाया जाता है।

सवाल- कमर्शियल भवन के लिए रेन वॉटर हार्वेस्ंिटग सिस्टम की क्या अनिवार्यता है?
(हरेंद्र)
जवाब- कमर्शियल भवनों के लिए पूरे प्रमाण पत्रों की जरूरत पड़ती है। इनकी विभाग द्वारा जांच की जाती है कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट है या नहीं।

सवाल- रेन वॉटर हार्वेस्ंिटग सिस्टम के लिए कितनी एफडी जमा करनी होती है?
(गुलशाद)
जवाब- रेन वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट लगाने के लिए कम से कम 20 हजार की एफडी से लेकर 50 हजार या एक लाख रुपये की एफडी तक जमा करनी होती है। एफडी के लिए बेसिकली यह निर्भर है कि आपका सिस्टम किस साइज का बन रहा है।

सवाल- एफडी वापसी की क्या प्रक्रिया है?
(रविंद्र)
जवाब- नक्शे के अनुसार यूनिट स्थापित कराकर एफडी विभाग से वापस ले सकते हैं। इसके लिए विभागीय सत्यापन किया जाता है।

सवाल- आम नागरिक के सामने एक और समस्या आ रही है कि उसे यह भी नहीं मालूम है कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए कौन सी डिजाइन सही है?
(मयंक वर्मा)
जवाब- इसके लिए विभाग में आकर आवेदक संपर्क कर सकता है। उसके भवन के साइज के अनुसार उसको डिजाइन की सलाह मिल जाएगी।