- पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में भेजी जा रही थी शराब

- पांच शराब तस्करों को किया मौके से गिरफ्तार

Meerut: परतापुर पुलिस चेक पोस्ट पर पंचायत चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान के दौरान ट्रक से तस्करी कर भेजी जा रही अवैध हरियाणा ब्रांड की 140 पेटी शराब पुलिस पकड़ ली। साथ ही पांच शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने हरियाणा ब्रांड शराब पर यूपी का लेवल लगाया हुआ था। सभी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

ये है मामला

शुक्रवार को एसएसपी दिनेश चंद्र दूबे के निर्देश पर पंचायत चुनाव को लेकर परतापुर दिल्ली रोड पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर का फोन आया कि ट्रक से अवैध शराब ले जाई जा रही है। जिसके चलते चेक पोस्ट के निकट ट्रक रूकवाकर देखा तो वह अवैध शराब से भरा हुआ था। पुलिस ने ट्रक सहित शराब की 140 पेटी शराब कब्जे में ले ली है। साथ ही पांच शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्कर

-संदीप पुत्र दरयाव सिंह निवासी पुरानी वसौदी थाना राई जिला सोनीपत हरियाणा

- रोहित पुत्र कपूर सिंह निवासी निलौठी थाना बहादुरगढ़ जनपद झझर हरियाणा

- समुन्द्र उर्फ मोनू पुत्र मुकेश निवासी पुरानी वसौदी थाना राई जिला सोनीपत हरियाणा

-अनिल पुत्र दीपचंद निवासी निलौठी थाना बाहदुरगढ़ जनपद झझर हरियाणा

-भूरे पहलवान पुत्र रामकुमार निवासी धनपुर थाना इंचौली जिला मेरठ

मेरठ देहात में भेजी जा रही थी शराब

पूछताछ के दौरान शराब तस्करों ने बताया कि शराब पंचायत चुनाव को लेकर मवाना क्षेत्र में भेजी जा रही थी। पहले भी वह क्षेत्र में शराब तस्करी कर चुके हैं।

पंचायत चुनाव को लेकर संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभी रास्तों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है। इसके चलते शराब तस्करों को पकड़ा गया है।

तेज स्वरूप सिंह, एसपी क्राइम मेरठ