- पहले ही दिन हो गए मेरठ में 2016 एडमिशन

MEERUT: सीसीएस यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों में सेकेंड मेरिट के आते ही एडमिशन की रफ्तार तेज हो गई। इससे पहले जारी हुई फ‌र्स्ट मेरिट में हाई परसेंट जाने की वजह से अधिकतर स्टूडेंट्स पहली मेरिट में एडमिशन नहीं करवा सके थे। लेकिन सेकेंड मेरिट जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स ने पहले ही दिन काफी एडमिशन करवाए।

कम थे एडमिशन

अगर हम फ‌र्स्ट मेरिट की बात करें तो पहली मेरिट में पहले दिन एडमिशन को लेकर स्टूडेंट्स में क्रेज ही नहीं दिखा था। जिसके चलते पहले केवल 90 एडमिशन भी मुश्किल से हो पाए थे। जिसका कारण था हाई मेरिट का जाना। लेकिन अब सेकेंड मेरिट थोड़ी डाउन जाने की वजह से काफी स्टूडेंट्स के एडमिशन पहले ही दिन हो गए। ऐसे में पहले दिन टोटल 2016 एडमिशन मेरठ में हुए है।

ये रहीं स्थिति

डीएन कॉलेज -

बीकॉम 135

बीएससी 49

बीएससी मैथ्स 67

बीएससी स्टेटस 30

इस्माईल कॉलेज

बीए 158

मेरठ कॉलेज

बीए 228

बीकॉम 120

बीएससी बायो 120

बीएससी मैथ्स 120

स्टैटस 20

एनएएस कॉलेज

बीए 39

बीएससी मैथ्स 15

स्टेट्स 3

आरजी कॉलेज

बीए 239

बीएससी बायो 40

कनोहर लाल कॉलेज

बीए 90

शहीद मंगल पांडे

बीए 16

बीएससी बायो 5

बीएससी मैथ्स 3

13 के बाद होंगे एडमिशन

प्रवेश समिति समन्व्यक प्रो। वाई विमला ने बताया कि 12 और 13 जुलाई को बैंक हड़ताल के कारण एडमिशन कैरी नहीं किए जा सकते हैं। इसलिए एडमिशन की प्रक्रिया को आगे कर दिया गया है।