शिक्षा विभाग ने जारी किया है स्कूलों को सर्कुलर।

कार्यक्रम की शुरुआत होगी प्रभात फेरी के साथ।

Meerut- इस बार 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस को बेहद शानदार तरीके से मनाने के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरु कर ली है। विभाग ने स्कूलों इस संबंध में सर्कुलर भी जारी कर दिए है। इसके साथ ही इस स्वाधीनता दिवस को मनाने के लिए कौन से स्कूलों की भागीदारी ज्यादा रहेगी ये भी तय कर दिया गया है। मेरठ में 20 स्कूलों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी।

निकालेंगे प्रभात फेरी

शिक्षा विभाग ने उन 20 स्कूलों का नाम तय कर लिया है जो स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत प्रभात फेरी के साथ करेंगें। इनमें राजकीय इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, रघुनाथ इंटर कॉलेज, सनातन धर्म ग‌र्ल्स, बीएवी, सेठ बीके माहेश्वरी, डीएन कॉलेज, केके इंटर कॉलेज सहित बीस स्कूल सिलेक्ट किए हैं। इन स्कूलों के स्टूडेंट्स सुबह साढ़े पांच बजे से ही प्रभात फेरी की शुरुआत करेंगें।

कला प्रतियोगिता

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूलों के बच्चों के लिए ड्रांइग प्रतियोगिता का आयोजन जाएगा। जिसमें ड्राइंग शीट की व्यवस्था विभाग की तरफ से होगी। इसके अलावा एनसीसी कैडेट्स के छात्र-छात्राओं एवं स्कूल बैंड आदि भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

स्कूलों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है। जिसमें पूरे कार्यक्रम की जानकारी दे दी है। विभाग तैयारियों में जुट गया है।

श्रवण कुमार यादव, डीआईओएस