- अंडर 7-11 एज ग्रुप में करन ने 20 रन से हराकर टूर्नामेंट में किया कब्जा

Meerut : करन क्रिकेट स्कूल के मैदान पर चल रहे समर चैलेंजर कप के अंडर 7-क्क् एज ग्रुप में फाइनल मुकाबले में करन क्रिकेट एकेडमी ने आरआर इलेवन को ख्0 रन से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। इस मौके पर डीआईजी रमित शर्मा ने सभी खिलाडि़यों को टी-शर्ट, मुमेंटो और सर्टिफिकेट दिए।

आरआर ने टॉस जीता

आरआर इलेवन की टीम ने पहले टॉस जीता और पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया। करन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने ख्ब्.भ् ओवर में ख्फ्ख् रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यश ने सबसे अधिक भ्फ् रन की पारी खेली। राहुल ने ब्ख् रन बनाए। नित्य और सूरज ने फ्0-फ्0 रन की पारी खेली। पारस, यशू और देव ने दो-दो विकेट लिए।

करन की ख्0 रन से जीत

जवाब में आरआर की टीम खेलने उतरी। पूरी टीम ख्फ्.भ् ओवर में ख्क्ख् रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यशू ने ब्0 रन बनाए। तनिष्ठ ने फ्7 विदान ने फ्0 प्रयाशु ने ख्0 रन बनाए। वहीं अर्श और सूरज को तीन-तीन विकेट मिले। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि बुधवार को क्ख्-क्भ् साल की उम्र के बच्चों के बीच मुकाबले होंगे। फाइनल मैच के मौके पर राहुल देव, रजनीश कौशल, करन पब्लिक स्कूल के गेम्स टीचर सुशील त्यागी भी मौजूद थे।