जानिए वर्चुअल करवाचौथ के बारे में

करवाचौथ पर ट्रेडिशनल तरीके से व्रत और पूजन करना तो पुरानी बात हो गई अब समय काफी हाइटेक हो चला है। इंटरनेट पर पति-पत्नी एक-दूसरे को देखकर अपना व्रत तोड़ लेते हैं। वहीं इस वर्चुअल वल्र्ड में भी इस त्योहार को कुछ अलग ही अंदाज में मनाया जाता है। तो आइए जानें वर्चुअल करवाचौथ के बारे में।

करवाचौथ बनाम चुटकुले

वर्चुअल वल्र्ड में करवाचौथ के नाम पर सीरियस और पॉजिटिव मैसेज से ज्यादा फनी और कमेंटिंग स्टाइल के मैसेज ज्यादा लाइक किए जा रहे हैं। सोशल नेटवर्किंग के शौकीन लोग देश-विदेश की किसी भी घटना पर मैसेज या कमेंट्स करने में पीछे नहीं रहते। चूंकि करवाचौथ और पति-पत्नी के रिश्ते को मजाकिया तरीके से पेश किए जाने का ट्रेंड काफी पहले से फेमस है, इसलिए सोशल साइट्स पर भी करवाचौथ को लेकर खासी एक्सरसाइज हो रही है। कोई कार्टून पोस्ट कर रहा है तो कोई मजेदार जोक्स। आइए चर्चा करते हैं ऑन लाइन सर्कुलेट होने वाले करवाचौथ मैसेज और जोक्स की।

More dangerous

सभी विवाहित भाइयों को ये सूचित किया जाता है कि

आज के दिन सावधानी और धीरज से काम लें, क्योंकि भूखी शेरनी ज्यादा खतरनाक होती है.पूजे जाएंगे उल्लू

लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू रूठ गया और बोला- आपकी सब पूजा करते हैं मुझे कोई नहीं पूजता?

लक्ष्मी जी बोलीं- अब से हर साल मेरी पूजा से 11 दिन पहले तुम्हारी पूजा होगी और उस दिन उल्लू पूजे जाएंगे। तब से ही दीवाली से 11 दिन पहले करवाचौथ मनाई जाने लगी।

दांत तोड़ दिए उसने

आज अपनी मोहब्बत को नया मोड दिया उसने,

मेरे लिये बालों को खुला छोड़ दिया उसने,

पहले हंसता था मैं मुंह खोलकर,

लेकिन अब शर्मिन्दगी होती है क्योंकि मेरे मेरे सारे दांत तोड़ दिए उसने।

Maun Vrat

A study reveals that if women keep "Maun Vrat" instead of Karva Chauth Vrat, men surely will have a long life!

पहले से बेहतर हो

करवाचौथ के दिन अनीता का पति कहीं खो जाता है? वो अपनी सहेली पूनम के साथ रोती हुई थाने पहुंचती है और थानेदार साहब को पति का हुलिया बताकर बाहर निकलती है तो सहेली अनीता से पूछती है तुमने अपने पति का जो हुलिया बताया था वो तो एकदम गलत था।

अनीता हंसी और बोली-जो चला गया उसे जाने दो अब जो आए कम से कम वो तो खूबसूरत होना चाहिए।

"त्योहारों के नाम पर जो फनी मैसेज सर्कुलेट किया जाते हैं मेरे हिसाब से ये पर्सन टू पर्सन डिपेंड करता हैं। ये तो लोग की सोच है कि वो इन चीजों में भी कॉमेडी ढूंढ रहे हैं। मेरी जिस चीज में आस्था है वो इस तरह के मैसेज से बदल नहीं सकती."

-शिवाली अग्रवाल, प्रोफेशनल

"मजाक तक तो फिर भी ठीक है मगर जब वो कमेंट के तौर पर सामने आता है तो बुरा लगता है। इन त्योहारों के पीछे जो फिलिंग्स थीं वो तो अब नहीं रही हैं। हम अपनी संस्कृति को रूढ़ीवादी मानकर उनमें कमियां निकालते हैं और उन्हें रूढ़ीवादी मान लेते हैं."

-डॉ। अंशु अग्रवाल, मनोवैज्ञानिक सीसीएयू

नीले-नीले अम्बर पर, चांद जब छाए

सदियों पुराना है चांद का रोमांस कनेक्शन। शायद ही कोई दशक ऐसा गुजरा हो, जब बॉलीवुड के गीतों में चांद का जिक्र न किया गया हो। चांद के मस्त-मस्त गीत करवाचौथ पर गुनगुनाए जाते हैं

1.चांद ने कुछ कहा, रात ने कुछ सुना

2.मेरा चांद मुझे, आया है नजर

3.तुम आए तो आया मुझे याद, गली में आज चांद निकला

4.चलो दिलदार चलो, चांद के पार चलो

5. चांद सिफारिश जो करता हमारी

6. चांद मेरा दिल, चांदनी हो तुम

7.चांद छुपा बादल में, शरमा के मेरी जाना

8.देखो चांद आया चांद नजर आया

9. वो चांद खिला वो तारे हंसे

10. मैंने पूछा चांद से कि देखा है कहीं मेरे चांद सा हंसी

11. चांद सी महबूबा हो मेरी, कब मैंने ऐसा सोचा

12. ये चांद सा रोशन चेहरा जुल्फों का रंग सुनहरा

13. काश मैं देखूं आज की रात चांद और पिया एक साथ

14. चांद आहें भरेगा फूल दिल थाम लेंगे

15.चांद जैसे मुखड़े पे बिंदिया सितारा

16. चांद से पर्दा कीजिए, कहीं चुरा ना ले चेहरे का नूर

17. चौहदवीं का चांद हो या आफताब हो

18. खोया- खोया चांद खुला आसमां आंखों में सारी रात जाएगी

19. लोग कहते हैं पीला चांद सबसे हसीं, मैं ये कहता हूं वो आप के जैसा नहीं

20. धीरे-धीरे चल चांद गगन में