मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू के परिसर और संबद्ध कालेजों में यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए चल रहे रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि शुक्रवार 30 जून है। गुरुवार रात करीब साढ़े बजे तक हुए रजिस्ट्रेशन की तुलना में करीब साढ़े 22 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं कराया है। इन अभ्यर्थियों को शुल्क आनलाइन जमा करने के लिए शुक्रवार तक का ही समय है।

जो रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके
वहीं जो छात्र अब तक यूनिवर्सिटी परिसर या संबद्ध कालेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं उनके लिए भी रजिस्ट्रेशन कराने और आनलाइन शुल्क जमा करने के लिए शुक्रवार का ही दिन शेष है।

अभी आधे हुए रजिस्ट्रेशन
यूनिवर्सिटी से संबद्ध कालेजों में व्याप्त सीटों की तुलना में अभी रजिस्ट्रेशन तकरीबन आधे ही हुए हैं। वित्तविहीन कालेजों की ओर से छात्र हित का हवाला देते हुए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही है।

सोमवार को पहली कटआफ जारी
वहीं यूनिवर्सिटी अपनी योजना के अनुरूप 30 जून तक रजिस्ट्रेशन कराने के बाद जुलाई के पहले सप्ताह या सोमवार तीन जुलाई को पहली कटआफ जारी करने की तैयारी कर रहा है। यूनिवर्सिटी का तर्क है कि रजिस्ट्रेशन की तिथि और अधिक विस्तारित करने से एडमिशन प्रक्रिया भी और पीछे चली जाएगी। रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ाने पूर्व योजना के साथ आगे बढऩे पर शुक्रवार को निर्णय लिया जा सकता है।