तोहफों की भरमार

सिटी की सभी गिफ्ट गैलरियां लाल रंग से रंग गई हैं। हर्ट की शेप में पिल्लो, हर्ट शेप के फोम से बने टैडी, कपल स्टैचू, आपके दिल की बात कहने वाले अनेकों कोटेशन से भरे काडर्स बुधवार को खूब खरीदे गए।

30 हजार का बुके

प्यार के आगे तो पैसे मायने ही नहीं रखते। यही कारण है कि बेगमपुल की एक गिफ्ट गैलरी में 40 हजार का बुके तैयार किए जा रहे हैं। जो भी शख्स इस रोड से गुजरता है उसकी नजरें इस बुके पर ही आकर थम सी जाती हैं। इसके अलावा भी 10 हजार से ऊपर के कई बुके भी यहां पर तैयार किए गए हैं। वहीं वेलेंटाइन वीक, खासकर वेलेंटाइन डे आते ही गुलाब के फूल की कली भी 50 रूपए की बिक रही है।

पूरी है तैयारी

वेलेंटाइन वीक की तैयारी सिटी में पूरी कर ली गई हैं। सिटी के कई होटल, रेस्टोरेंट में इस दिन कई खास डिश तैयार की जाएंगी। वहीं प्यार का अहसास देने के लिए रोमांटिक गानों की धुन भी प्यार की कसक को पूरा करती दिखेगी।  

 

बहुत सारी वैरायटी फूलों में है। लेकिन फूलों के रेट बहुत बढ़ जाते हैं इस समय।

शिवांगी, स्टूडेंट

फूल एक अलग अहसास देते हैं। इससे अच्छा गिफ्ट कुछ हो भी नहीं सकता है।

रोहित, बिजनेसमैन

बहुत वैरायटी आ गई हैं फूलों में, फूल जम्मू कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड से आते हैं। लेकिन ये फूल बहुत पसंद जरूर किए जा रहे हैं, फिर चाहे थोड़े महंगे ही क्यों ना हो। शिवम, दुकानदार