-शासन ने एमडीए अधिकारियों को जारी किए निर्देश

- वीसी ने समस्या सुनने के लिए छह अधिकारी किए नियुक्त

Meerut । जनता की समस्या को लेकर शासन ने भी गंभीरता से लिया है। शासन ने एमडीए को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जनता की समस्या को सुने और उसका निस्तारण करें। उसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

वीसी ने नियुक्त किए अधिकारी

शासन का निर्देश आने से पहले ही एमडीए वीसी राजेश कुमार ने अधिकारियों को समस्या सुनने के लिए नियुक्त कर दिया था। 27 जून को वीसी ने सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन एक अधिकारी को नामित किया है।

ताकि न आए बाधा

वीसी ने इसके अलावा यह भी निर्देश जारी किए हैं कि नामित अधिकारी यदि उस दिन छुट्टी पर होता है तो पहले वह दूसरे अधिकारी को सुनिश्चित करके जाएं ताकि उसके स्थान पर उक्त अधिकारी जनता की समस्या सुनेगा।

आवंटन की समस्या सबसे ज्यादा

एमडीए में सबसे ज्यादा समस्या प्लॉटों व मकान के आवंटन को लेकर आती है। पैसा जमा करने के बाद भी लोगों का मकानों पर कब्जा नहीं मिल रहा है। जिसको लेकर शासन स्तर पर मामला पहुंचता रहता है।

शासन से जनता की समस्या सुनने के लिए निर्देश मिले हैं। पहले से ही कार्यदिवस में जनता की समस्या सुनी जाती है। इसके अलावा हर दिन के लिए अधिकारी नियुक्त कर दिए गए है। जनता की समस्या सुन उसका निस्तारण भी किया जा रहा है।

राजेश कुमार, वीसी, मेरठ विकास प्राधिकरण