मेरठ (ब्यूरो)। प्रदेश स्तर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की रैंकिंग में मेरठ जिले ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस मामले में मेरठ जिले का ओवरऑल स्कोर 76 प्रतिशत रहा। जबकि सहारनपुर मंडल के शामली जिले को चौथी रैंक मिली है। इस रैंकिंग में पहले स्थान चित्रकूट जबकि दूसरे स्थान पर जालौन रहा। मेरठ की इस उपलब्धि से एक बार फिर जनपद का नाम स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में प्रदेश का नाम रोशन हो गया है।

मेरठ नंबर वन दूसरे पर जालौन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। अखिलेश मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की ओर से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में प्रदत्त सेवाओं के लिए जारी की गयी मई माह की रैंकिंग में मेरठ जिले ने प्रदेश स्तर पर 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस मामले में प्रदेश में पहले स्थान पर चित्रकूट जनपद रहा, जबकि दूसरा स्थान जालौन का रहा। चौथा स्थान सहारनपुर मंडल के शामली जिले को प्राप्त हुआ है। मेरठ मंडल के हापुड़ जिले ने प्रदेश स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त किया है। हापुड़ ने 71 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। इस तरह मंडल के दो जिले टॉप 10 में रहे। मंडल स्तर पर मेरठ जिले का पहला स्थान रहा। मेरठ मंडल के बुलंदशहर जिले ने 62 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 14 वां स्थान प्राप्त किया है। गौतबुद्धनगर ने 62 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 15 वां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा यह बड़े गर्व की बात है कि टॉप 10 में मंडल के दो जिले जबकि टॉप 15 में मंडल के चार जिले शामिल हुए हैं।

सीएमओ ने बधाई दी
उन्होंने बताया कि जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं। सभी रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। यह उसी का नतीजा है कि मेरठ जिले को प्रदेश स्तर पर तीसरी रैंक प्राप्त हुई। सीएमओ ने इस उपलब्धि का श्रेय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत को दिया है। उन्होंने सभी को