रोस्टर प्रणाली के मुताबिक व्यापारियों से दुकान खोलने को कह रहे थे पुलिसकर्मी

Meerut। सोमवार को दो दिन के मिनी लॉकडाउन के बाद व्यापारियों के सब्र का बांध टूट गया। थाना लिसाड़ी गेट के व्यापारियों ने प्रशासन की रोस्टर प्रणाली को फॉलो न करते हुए दोनों तरफ की दुकानें खोल लीं। इसका विरोध करने पर सिपाहियों को व्यापारियों ने बंधक तक बना लिया। मामले की जानकारी एसओ को हुई तो वे भी जीप लेकर मौके पर पहुंच गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। घटना की जानकारी लगने पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।

ये है मामला

दरअसल, जिला प्रशासन की रोस्टर प्रणाली के मुताबिक लिसाड़ी रोड पर भूमिया पुल से लेकर ट्यूबवैल तिराहा और आगे बाजार में एक साइड की दुकानें खुलनी थी, लेकिन दोनों तरफ के व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल ली। जानकारी होने पर मौके पर पुलिस के जवान पहुंचे और उन्होंने बाजार बंद कराने की कोशिश की। जिस पर व्यापारियों ने हंगामा कर पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल ने व्यापारियों को समझा-बुझाकर शांत किया और रोस्टर के अनुसार जिस तरफ की दुकानें खोली जानी थी उधर की दुकानें खुलवा दी। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया। इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल ने बताया कि पुलिसकर्मियों और व्यापारियों के बीच कहासुनी हो गई थी हालांकि बाद में मामला निपटा लिया गया।