मेरठ ब्यूरो। यूपी बोर्ड की वर्ष 2023 की इंटरमीडिएट की छूटी प्रयोगात्मक परीक्षाएं आज से शुरू होंगी। जिले से दो सौ से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं गत 4 मार्च को समाप्त हो चुकी है। मूल्यांकन का कार्य भी पूरा हो चुका है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को दो मौके दे दिए हैं।

मिला अंतिम मौका

इसके बावजूद परीक्षार्थी प्रयोगात्मक परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परिणाम घोषित करने से पहले यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक के छात्र -छात्राओं को एक और अंतिम मौका दिया है। ताकि वह अपनी परीक्षा में शामिल हो सकें।

208 परीक्षार्थी रहे अब्सेंट

इसके लिए 5 और 6 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले में प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों की सूची तैयार की है। करीब 208 परीक्षार्थी विभिन्न विषयों में ऐसे सामने आए हैं, जिन्होंने अभी तक परीक्षा नहीं दी है। इन सभी को ही इस परीक्षा में शामिल किया जाएगा। परीक्षा के लिए राजकीय इंटर कालेज मेरठ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

यह है आखिरी मौका

डीआईओएस राजेश कुमार ने बताया कि इसके बाद कोई अन्य मौका नहीं दिया जाएगा। उन्होंने सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिए हैं कि 5 और 6 अप्रैल को होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षा में वंचित परीक्षार्थी हर हाल में शामिल हो। अगर कोई शामिल नहीं होता है तो उनकी एबसेंट ही आएगी। इसलिए प्रयास करें कोई भी छात्र -छात्रा रह न जाए। क्योंकि इसके बाद कोई मौका परिषद की ओर से नहीं दिया जाएगा।