मेरठ (ब्यूरो)। श्री सनातन धर्म कन्या इंटन कॉलेज बुढ़ाना गेट मेरठ द्वारा स्काउट एंड गाइड कैंप लगाया गया। जिसमें सभी स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मौके पर स्टूडेंट्स ने खूबसूरत रंगों से रंगोली बनाई, जो सभी को आकर्षित कर रही थी। वहीं टैंटों को भी सजाया गया। मौके पर वेस्ट मटेरियल आदि से तरह-तरह की कलाकृतियां बनाई गई। गाइड ऑफिसर सोमेंद्र द्वारा स्काउट गाइड का महत्व बताया गया। उन्होंने बताया कि स्काउट एंड गाइडिंग का मिशन स्काउट प्रॉमिस एंड लॉ पर आधारित मूल्य प्रणाली के माध्यम से युवा लोगों की शिक्षा में योगदान करना है, ताकि एक बेहतर दुनिया का निर्माण करने में मदद मिल सके जहां लोग व्यक्तियों के रूप में स्वयं-पूर्ण होते हैं और समाज में रचनात्मक भूमिका निभाते हैं।

ध्वज है गहरे नीले रंग का
उन्होंने बताया कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स ध्वज एक गहरे नीले रंग का ध्वज है, जिसमें नीले रंग में अशोक चक्र के साथ केंद्र में पीला रंग का प्रतीक है। फ्लेयूर-डी-लिस स्काउटिंग का अंतर्राष्ट्रीय प्रतीक और अशोक चक्र आंदोलन के अखिल भारतीय चरित्र पर जोर देने के लिए है। उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड अनुशासनशील होते हैं, सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करने में सहायता करते हैं। स्काउट गाइड साहसी होते हैं। वो मितव्ययी होते है और वो मन वचन, कर्म से शुद्ध होते हैं। सोमेंद्र ने बताया कि गाइड में यह सभी गुण होने चाहिए, उन्होनें कहा कि एक अच्छा गाइड वहीं है जो जीवन में अपनी बात को दूसरों से कहने की क्षमता रखना है। जिसकी बात को सामने वाले समझे और माने भी। गाइड जो अच्छा गाइड भी कर सकें, किसी समस्या का तुरंत सॉल्यूशन कर सकें न कि समस्या को लम्बे समय तक रखे। इसके बाद उन्होंने सभी को अच्छा गाइड बनने की शपथ दिलाई और अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए कहा।

कैंप का निरीक्षण किया
इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ। मनमोहिनी द्वारा कैंप का निरीक्षण कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया इस अवसर सभी अध्यापिका उपस्थित रही। इस अवसर पर मुख्य रुप से पंडित शिवम शर्मा मौजूद रहे