- बीए में 59 हजार से अधिक हुए हैं रजिस्ट्रेशन

- रजिस्ट्रेशन की दौड़ में सबसे आगे मेरठ कॉलेज

Meerut- सीसीएस यूनिवर्सिटी में यूजी लेवल पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुए छह दिन हो गए हैं। रजिस्ट्रेशन के छठे दिन कॉलेजों के लिए सवा लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इनमें अगर बात करें तो सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन बीए के लिए ही हुए हैं। बीए के बाद छात्रों में बीएससी का क्रेज दिखाई दे रहा है।

बीए और बीएससी में ज्यादा रजिस्ट्रेशन

इस बार छात्र-छात्राओं में बीए व बीएससी का अलग क्रेज दिखाई दे रहा है। इसका अंदाजा रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों से लगाया जा सकता है। आंकड़ों के अनुसार बीए में सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या 59 हजार 198 हो गई है। वहीं बीएससी में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या अब तक 47 हजार 142 हो गई है। तीसरे नम्बर पर बीकॉम में 25 हजार 796 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

मेरठ कॉलेज रेस में आगे

कॉलेजों के आंकड़ों पर गौर करें तो रजिस्ट्रेशन की दौड़ में सबसे आगे मेरठ कॉलेज मेरठ दौड़ रहा है। कॉलेज में बीए, बीकॉम व बीएससी में अन्य कॉलेजों के सापेक्ष अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। बीए में अब तक 4 हजार 457, बीकॉम में 31 सौ, बीएससी में 4 हजार 386 रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

रजिस्ट्रेशन का हाल

कोर्स रजिस्ट्रेशन

बीए 59,198

बीकॉम 25,796

बीएससी 47,142

बीएससी एग्रीकल्चर 5064

बीएससी फिजिकल एजुकेशन व स्पोर्टस 30