मेरठ (ब्यूरो)। इसके साथ ही उनकी डिटेल्स व अन्य जानकारी मांगी है। बोर्ड ने कहा कि वो इनमें से सिलेक्ट करेगा कि किन स्टूडेंट्स को ब्रांड एम्बेस्डर बनाया जा सकता है। ऐसे में अब स्कूल्स इसको लेकर अपने यहां के होनहार स्टूडेंट्स का डाटा बनाने में जुट गए है। हर स्कूल इसी मंशा से तैयारी कर रहा है कि उनके यहां के बच्चों को ब्रांड एंबेस्डर बना दिया जाए ताकि स्कूल का नाम भी रोशन हो जाए।

सितम्बर में होगा सिलेक्शन
सीबीएसई ने देशभर के सभी स्कूलों के तीन तीन होनहार स्टूडेंट्स के डिटेल्स मांगे हैं। वो क्लास 9 से 12 तक के होने चाहिए। उनकी बीते सभी सालों की परफॉर्मेंस, एक्टिविटी रिकॉर्ड, अनुशासन, स्टडी रिकॉर्ड व एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी उनमें क्या हैं जो उनको ये सम्मान दिया जा सकता है। इन सभी के रिकॉर्ड को सीबीएसई खुद चेक करेगा।

बच्चों के बीच होगा कंप्टीशन
यहीं नहीं इनके बीच में एक कम्पटीशन होगा। इसके लिए उन्हें पहले जानकारी दी जाएगी। उसमें जो सिलेक्ट होंगे उन 25 स्टूडेंट्स को सीबीएसई की वेबसाइट के लिए ब्रांड एम्बेस्डर बनाया जाएगा, जो वेबसाइट के लिए विभिन्न एक्टिविटी को लेकर कुछ वीडियोज व पोज देने का काम करेंगे।

हर साल होगा सिलेक्शन
सीबीएसई का मोटिव हर साल नई स्टूडेंटस को प्रमोट करना है ताकि अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को आगे बढऩे का मौका मिल सके, इसलिए बोर्ड ने कहा है कि हर साल के लिए नए ब्रांड एम्बेस्डर का चुनाव किया जाएगा, इस साल के लिए सितम्बर 15 तक फार्म भरने है। सितम्बर के लास्ट में ही स्टूडेंट्स का चुनाव होगा। इसके लिए स्कूलों से डाटा मांगा गया है, जिसमें उनके यहां के तीन होनहारों का नाम, नम्बर, उनके पेरेंट्स का नाम, उनके स्टडी, एक्टिविटी रिकॉर्ड सहित तमाम रिकॉर्ड मांगे गए है।

ये बहुत ही अच्छी बात है इससे स्टूडेंट्स को प्रेरित करने में आसानी होगी। वो भी आगे बढऩे के लिए प्रेरित होंगे।
राहुल केसरवानी, प्रिंसिपल, मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल

अगर सीबीएसई की वेबसाइट पर होनहार होंगे। तो इससे अन्य स्टूडेंट्स को भी प्रेरित करना आसान होगा। वो भी आगे बढऩे के लिए मेहनत करेंगे।
संजीव अग्रवाल, प्रिंसिपल, बीएनजी

स्कूलों के बच्चों को अगर सीबीएसई की वेबसाइट पर प्रोमोट किया जाएगा तो यकीनन उनमें उत्साह बढ़ेगा और वो पहले से भी बेहतर करेंगे।
एके दुबे, प्रिंसिपल, दीवान पब्लिक स्कूल

बहुत ही सराहनीय कदम उठाया जा रहा है सीबीएसई अक्सर इसी तरह स्टूडेंट्स को आगे बढऩे के लिए समय समय पर प्रोत्साहित करता रहा है।
सतीश कुमार, प्रिंसिपल, शांति निकेतन विद्यापीठ पब्लिक स्कूल