30 से कम आवेदन आए बीते दो दिनों में

10 से 12 आवेदक ही लाइसेंस बनवाने आ रहे हैं इन दिनों

15 जून के बाद स्लॉट मिलेगा जिनके स्लॉट लॉकडाउन में कैंसिल हुए थे

23 अप्रैल से 1 मई और फिर 3 से 15 मई इसके बाद 17 से 29 मई तक स्थगित कर दी गई ड्राइविंग लाइसेंस सेवा

31 मई से सिर्फ परमानेंट लाइसेंस का काम हुआ शुरु

15 जून से टाइम शेडयूल जारी किया जाएगा लर्निग के लिए

18 से 20 हजार से अधिक लाइसेंस के स्लॉट होल्ड हो गए

4 हजार हजार परमानेंट लाइसेंस के आवेदन होल्ड है

144 परमानेंट लाइसेंस का रोजाना है स्लॉट

31 मई के बाद सोमवार को आए 14 और मंगलवार को 18 आवेदन

Meerut। करीब सवा महीने लॉक डाउन के बाद सोमवार से आरटीओ कार्यालय में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का काम शुरु हो गया। आम दिनों में जहां रोजाना लाइसेंस आवेदकों की कतारें लगती थी वहीं अब 10 से 12 आवेदक ही पहुंच रहे हैं। लॉकडाउन में जो स्लॉट कैंसिल हुए थे उनको 15 जून के बाद स्लॉट मिलेगा। ऐसे में लाइसेंस आवेदकों की लंबी वेटिंग बढ़ती जा रही है।

अभी आवेदकों में डर

आरआई राहुल शर्मा ने बताया कि अभी आवेदकों को इसकी जानकारी कम है कि लाइसेंस बनना शुरु हो गए हैं वहीं आवेदको में भी अभी कोरोना संक्रमण का भी डर है इस कारण से आवेदन कम आ रहे हैं। रोजाना 144 परमानेंट की संख्या निर्धारित है लेकिन 14 से 15 आवेदन दो दिन में आए हैं।