- नियुक्ति प्रपत्रों पर ज्वाइनिंग के बावजूद भी नहीं ले सकेंगे सेलरी

- फर्जी आवेदकों पर एफआईआर भी दर्ज करने के लिए दिए गए हैं निर्देश

Meerut जीआईसी के लिए एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति पत्र की सत्यापन प्रक्रिया अभी जारी है। हालांकि शिक्षा विभाग जुलाई के बीच में ही शिक्षकों को ज्वाइनिंग कराने का दावा कर रहा है, लेकिन शासन के निर्देश के चलते शिक्षा विभाग की इस प्लानिंग पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। शासन आदेशानुसार आवेदनों के सत्यापन के बाद भी अगर किसी तरह की गड़बड़ी पकड़ में आती है तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। इसलिए अब सत्यापन में लापरवाही नहीं बरती जा सकेगी।

सूची भी करेंगे तैयार

शिक्षा विभाग में सभी आवेदकों के डॉक्यूमेंट की जांच बिल्कुल बारीकी से की जा रही है। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि विभाग की तरफ से ज्वाइनिंग लेटर जारी करने में देरी भी हो सकती है। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के संयुक्त शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने बताया कि विभाग सत्यापन के बाद फर्जी आवेदकों की सूची भी तैयार करेगा। हालांकि अभी सत्यापन की प्रक्रिया जारी है, लेकिन जो भी फर्जी आवेदक होंगे उन पर एफआईआर दर्ज कराने का भी निर्देश शासन की ओर से मिल चुका है।