टीवी से चिपके रहे लोग, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

Mawana : चुनाव के परिणाम जानने के लिए सुबह से ही लोग टीवी के समक्ष जम गए। रूझान जानने की उत्सुकता बच्चे हो या बड़े सभी में देखने को मिल रही थी। वहीं आम दिनों में भीड़भाड़ से गुलजार दिखने वाले मागरें पर सन्नाटा पसरा रहा। रूझान आने के बाद शाम को सड़कों पर भीड़ नजर आने पर चहल पहल दिखाई दी।

बदलाव की आंधी

इस बार लोकसभा चुनाव में बदलाव की आंधी चली। शुक्रवार को चुनाव की मतगणना का दिन था। राजनैतिक व गैर राजनैतिक लोगों के साथ ही आम जनता में भी रूझान जानने की अति उत्सुकता थी। जिसके चलते लोग सुबह से ही टीवी से चिपक गए। घरों के अलावा बाजारों में प्रतिष्ठानों पर भी व्यापारी टीवी पर बैठे नजर आए। हर कोई चुनाव परिणाम जानने को आतुर दिखता था। तहसील, नगर पालिका, सीएचसी व अन्य कार्यालयों के अलावा तहसील रोड, मेरठ बिजनौर मार्ग पर आवाजाही नगण्य रहने से सन्नाटा पसरा हुआ था। रूझाने सामने आने के बाद शाम को लोग बाहर निकले और सड़कों पर आवाजाही के चलते रौनक दिखाई दी।

---------------------

फोटो परिचय

मावा ब् : टीवी पर मतगणना परिणाम देखते व्यापारी

मावा भ् : सूनी पड़ी तहसील रोड

मावा म् : मतगणना के दौरान सूना पड़ा मेरठ-पौड़ी मार्ग