हैकर ने किया शिकार

सीसीएसयू में बॉटनी डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष और डीएसडब्लू डीन ऑफ स्टूडेंट सोशल वेलफेयर प्रो। वाई विमला हैकर की शिकार हो गई। उनके ईमेल से हजारों लोगों के पास मेल पहुंची, जिसमें उन्होंने खुद को एक सप्ताह से आयरलैंड में होने और पर्स सहित सभी सामान खोने की बात कहते हुए फाइनेंशियल हेल्प मांगी। हैकर ने सभी को रुपए वापस लौटाने को भी कहा था। लेकिन हैकर से एक चूक हो गई कि उसने ईमेल में अकाउंट नंबर नहीं डाला।

आने लगे फोन

यूनिवर्सिटी के लोगों के अलावा जानपहचान के कई लोगों और सहयोगियों के ने इस ईमेल को देखा तो प्रोफेसर साहिबा को उनके बारे में जानने को फोन किया। हद तो तब हो गई जब वो उनसे उनकाउ अकाउंट नंबर जानने लगे। लोगों की इस प्रतिक्रिया को देखकर प्रो। वाई विमला दंग रह गई। जब उन्होंने आईडी हैक होने के बारे सभी को बताया तो लोगों की सांस में सांस में आई।