-बजरंग सेवा समिति ने अनदेखी का आरोप लगाते हुए 30 अप्रैल तक दिया अल्टीमेटम

-फूलबाग कॉलोनी में मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

Meerut: फूलबाग कालोनी में नगर निगम का विरोध करते हुए एक संस्था ने बैनर लगाया है। नगर निगम पर विकास की अनदेखी का आरोप लगाते हुए 30 अप्रैल तक अल्टीमेटम भी दिया है। यदि तय सीमा में मांग पूरी नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

निगम को दे चुके हैं ज्ञापन

बजरंग सेवा समिति के सदस्यों की मानें तो महापौर और नगर आयुक्त को कई बार विकास कार्य कराने को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

पहले की थी भूख हड़ताल

फूलबाग कालोनी की मेन रोड के निर्माण को लेकर बजरंग सेवा समिति के सदस्यों ने एक साल पहले भूख हड़ताल की थी। महापौर ने सड़क पास होने की बात कहकर भूख हड़ताल खत्म कराई थी।

ये है मांगे

-मेन रोड पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं

-फूलबाग कालोनी की गली नंबर 2, 3, 4, 5 व 10 नंबर में पुलिया का निर्माण कराया जाए।

- स्थाई सफाई कर्मी नियुक्त किया जाए।

-फूलबाग की गली नंबर 2 के आसपास में पानी की व्यवस्था की जाए।

-फूलबाग गली नंबर 3 इंद्रा पार्क में हाईमॉस्क लाइट लगाई जाए।

-फूलबाग व नेहरू नगर में गलियों का निर्माण कराया जाए।

-सफाई कर्मियों की सूची उपलब्ध कराई जाए।

महापौर व नगर आयुक्त को विकास कार्यो को लेकर कई बार लिखित में दिया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। यदि 30 अप्रैल तक मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो धरना देंगे।

नीरज सिंह, अध्यक्ष बजरंग सेवा समिति

वार्ड में कोई भी ऐसी गली नहीं है जहां पर पुलिया व सड़क का निर्माण ना हुआ हो। सफाई कर्मी नियमित रूप से आते हैं और सफाई होती है। रही बात स्पीड ब्रेकर की तो वो जल्द ही लगवा दिए जाएंगे।

ज्योति वर्मा, पार्षद वार्ड 52