- मानवाधिकार ट्रस्ट ने किया चीफ इंजीनियार का घेराव

- बिजली कटौती की समस्या को लेकर किया हंगामा

Mawana: सरधना विधायक संगीत सोम ने ग्रामीण अंचल में हो रही बिजली की कटौती को लेकर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी अभिषेक प्रकाश का घेराव किया। समस्या का समाधान होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं मानवाधिकार अंवेषण ट्रस्ट संगठन ने चीफ इंजीनियर का घेराव किया।

14 नहीं 6 घंटे आ रही है बिजली

विधायक संगीत सोम ने कहा कि ग्रामीण अंचल में अंधाधुंध कटौती की जा रही है। 14 घंटे की जगह केवल 6 घंटे ही बिजली मिल रही है। लिहाजा बिजली की आपूर्ति तुरंत बढ़ाई जाए।

शहर में हो रही बेतहाशा कटौती

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा अंवेषण ट्रस्ट के लोगों ने चीफ इंजीनियर पीवीवीएनएल का घेराव कर जमकर हंगामा काटा। उनका कहना था कि विभाग 22 घंटे बिजली देने का दावा कर रहा है। लेकिन इसकी जगह केवल दस से पंद्रह घंटे ही बिजली मिल रही है। बिजली आने और जाने का कुछ पता नहीं है। गर्मी के कारण लोगों को बुरा हाल है।

आंदोलन की चेतावनी

विधायक संगीत सोम और मानवाधिकार ट्रस्ट ने समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। विभाग में तालाबंदी करने की बात कही। एमडी और चीफ के आपूर्ति में सुधार के आश्वासन के बाद वहां से गए।