सड़क पर आए किसान

भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर सुबह दस बजे मेरठ से गुजर रहे हाईवे-58 पर किसान सुबह आठ बजे जम गए। किसानों ने सिवाया और टोल प्लाजा के पास हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ा कर जाम किया। किसान जाम के दौरान सड़क के बीच में बैठ गए और ताश खेलते रहे।

किसानों की हैं तीन मांग

मिल चलने के बाद भाकियू ने किसानों की तीन मांगों को पूरा करने की मांग सरकार से की है। इसमें पिछले वर्ष का बकाया भुगतान, चालू पेराई सत्र में 350 रुपये प्रति क्विटल गन्ना भुगतान और मिल चलने में देरी होने से किसानों को हुई क्षति का मुआवजा मुख्य मांगे हैं।

यात्रियों को हुई परेशानी

चक्का जाम के दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लगी। वाहनों में सवार यात्री इस दौरान काफी परेशान रहे। जबकि लोकल यात्री वाहनों से उतरकर पैदल अपनी मंजिल की ओर जाते दिखे। लंबी दूरी और निजी वाहनों में सवार यात्री जाम खुलने का इंतजार करते रहे।

"किसानों की समस्याओं को लेकर मेरठ और सहारनपुर मंडल में चार घंटे चक्का जाम किया गया। शीघ्र मांगे नहीं मानने पर उग्र आंदोलन शुरू होगा."

- कुलदीप त्यागी, जिला प्रवक्ता भाकियू