मेरठ ब्यूरो। मेडिकल कॉलेज में वल्र्ड नो टुबेको डे पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान लोगों को तंबाकू सेवन ना करने की शपथ दिलाई गई। पोस्टर्स के माध्यम से तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों को दर्शाया गया। मीडिया प्रभारी डॉ। वीडी पांडेय ने बताया कि फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ। ललिता चौधरी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ। प्रतिभा रानी ने संयोजन, डा मेघा कुलश्रेष्ठ से मंच संचालन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना से हुई। डॉ। ललिता चौधरी ने प्रिंसिपल डॉ। आर सी गुप्ता को औषधीय गुण युक्त पौधा देकर सम्मानित किया।

लोगों को जागरूक किया

प्रधानाचार्य ने मुख्य वक्ता डा कपिल कुमार सिंह एवम डा नीलम गौतम को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानाचार्या ने सभी छात्र छात्राओं को किसी भी तरह का तंबाकू का सेवन ना करने की शपथ दिलाई और अपने परिवार के सदस्यों को भी तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम बताने और सचेत रहने के लिए जागरुक किया।

धीमा जहर घोल रही सिगरेट

प्रथम वक्ता के रूप में डॉ। नीलम गौतम ने कहाकि तंबाकू उत्पाद का सेवन करना आज की नए युवाओं का फैशन और स्टाइल हो गया है। युवा समझते हैं कि हम सिगरेट पीते हुए स्मार्ट लग रहे हैं, सिगरेट हमे स्ट्रेस से सुकून दे रही है लेकिन सिगरेट के अंदर मौजूद जानलेवा विषैले पदार्थ जिनमे निकोटिन, कार्बन मोनो ऑक्साइड, टार शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं और लंबे समय तक तंबाकू के सेवन करने से कैंसर से ग्रसित हो जाते हैं। इस दौरान सभी छात्र छात्राओं से अपील की गई कि वो जीवन पर्यन्त तंबाकू का सेवन ना करें।

कैंसर का होंगे शिकार

मुख्य वक्ता डा कपिल कुमार सिंह नाक कान गला रोग विशेषज्ञ ने कहा कि गुटखा, खैनी आदि तम्बाकू उत्पादों का सेवन करने से मुख एवं गले का कैंसर होता है यह कैंसर बहुत ही पीड़ा दायक एवम जानलेवा होते हैं। डॉ। कपिल ने कहाकि गुटखा, खैनी सरीखे तम्बाकू उत्पादों के सेवन से परहेज करें और स्वस्थ एवम खुशहाल जीवन यापन करें।

पोस्टर से दिखाए तंबाकू के नुकसान

डी एम एल टी के छात्र छात्राओं ने तम्बाकू सेवन निषेध विषय पर पोस्टर बनाया जिनमे से प्रथम द्वितीय एवम तृतीय पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ। ललिता चौधरी ने सभी अथितियों, चिकित्सकों एवं छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर डा आर सी गुप्ता, डा ललिता चौधरी, डा तनवीर बनो, डा अरुण कुमार, डा कपिल कुमार, डा नीलाम गौतम, डा वी डी पाण्डेय, डा प्रतिभा रानी, डा मेघा कुलश्रेष्ठ, डा विदित प्रताप दीक्षित, डा अरुण कुमार नागतीलक, स्नातकोत्तर छात्र छात्राएं, एम बी बी एस के छात्र छात्राएं, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।