-तहसील पहुंचे पीडि़तों ने एसडीएम से मिलकर की शिकायत

-पात्रों की बजाए अपात्रों को लिस्ट में शामिल करने का आरोप

Sardhna। सोमवार को तहसील पहुंचे दौराला के लोगों ने समाजवादी पेंशन व राशन कार्ड निर्माण में धांधली होने का आरोप लगाया। ग्रामीणों के अनुसार अपात्र लोंगों के नाम राशन कार्ड व पेंशन के लिए सूचि में शामिल कर लिए गए, जबकि अपात्र लोग इससे वंचित रह गए।

राशन कार्ड न बनने से परेशानी

राशन कार्ड न बनने पर गरीबों को राशन के लिए भी दर-दार की ठोकरे खानी पड़ रही हैं। पीडि़तों ने एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। सपा विधान सभा सरधना के प्रभारी हफीजुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि नए राशन कार्ड उनके यहां नहीं बनाए जा रहे हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि जिन लोगों के पास गाड़ी व जमीन है उनके कार्ड तो बन गए, लेकिन जो गरीब और पात्र है उसके कार्ड नहीं बने।

पेंशन में भी धांधली

इसके अलावा विधवा व वृद्धा पेंशन में भी धांधली होने का आरोप उन्होंने लगाया। आरोप है कि जिन महिलाओं को पेंशन मिल रही थी उनकी पेंशन बंद हो गई। अब जो नाम नई सूची में पेंशन के लिए गए हैं उनमें अपात्रों के नाम शामिल कर दिए गए। कई बार इसकी शिकायत तहसील दिवस में की गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।