बदल गए रेलवे रिजर्वेशन चार्ट संबंधित नियम

Meerut। अनलॉक 5 में रेलवे ने अपने रिजर्वेशन संबंधित नियमों में कुछ बदलाव किया है। इसके तहत अब ट्रेनों में टिकट आरक्षण का दूसरा चार्ट ट्रेन के स्टेशन से छूटने से आधे घंटे पहले जारी होगा। अब तक रेलवे रिजर्वेशन का पहला चार्ट ट्रेन के स्टेशन से छूटने से 4 घंटे पहले जारी होता है। अब दूसरा चार्ट जारी करने से पहले वाले रिजर्वेशन चार्ट में खाली सीटों पर ऑनलाइन या टिकट खिड़की से टिकट बुक बंद हो जाएगी। इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा साथ ही ट्रेन में टीटीई की मनमानी भी खत्म हो जाएगी।

आसानी से मिलेगी सीट

स्टेशन इंचार्ज आरपी सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण ट्रेनों के लिए टिकट आरक्षण के नियमों में भी अस्थाई बदलाव किया गया है। इसमें दूसरा चार्ट निर्धारित प्रस्थान समय से 30 मिनट से लेकर 5 मिनट के बीच तैयार किए जाएंगे, इस दौरान वेटिंग वाले यात्रियों को आसानी से सीट मिल जाएगी।

यह था अब तक नियम

भारतीय रेलवे ने टिकट रिजर्वेशन से बनने वाले चार्ट से जुड़े नियम में किया बदलाव

10 अक्टूबर से रेलवे ने यह नियम लागू कर दिया है

अब तक नियमों के अनुसार आरक्षण वाले टिकटों का चार्ट ट्रेन के स्टेशन से छूटने के चार घंटे पहले ही बन जाता था

अब ट्रेन में टिकट आरक्षण का दूसरा चार्ट स्टेशन से ट्रेन के छूटने से आधा घंटा यानि 30 मिनट पहले जारी किया जाएगा

यह ट्रेन में टिकट रिजर्वेशन का फाइनल चार्ट होगा

इस चार्ट में जिसका नाम होगा उसकी सीट कंफर्म होगी

इस नियम का उददेश्य पहले रिजर्वेशन चार्ट के बाद खाली रही सीटों पर ऑनलाइन या खिड़की टिकट के जरिए बुकिंग को बंद करना है।

इससे उन लोगों को फायदा होगा, जिन्होंने पहले ही वेटिंग में टिकट बुक कर रखे हैं

इस बदलावों से वेटिंग में लिए जा चुके टिकटों को कंफर्म होने के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा